पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों की जांच में लगभग 5553 लाभार्थी अपात्र पाए गए लगभग 4400 अपात्रो ने राशि लौटाई
इटावा यूपी - मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त खबर के अनुसार इटावा में पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों की जांच के दौरान लगभग 5553 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं जिन्हें राशि लौटाने को कहा गया था
बताया जा रहा है कि इनमें से 4400 अपात्र किसानों ने राशि को लौटा दिया है तथा बताया जा रहा है कि 1153 किसानों ने यह राशि अभी लौटाई नहीं है कृषि विभाग ऐसे किसानों का पता लगाने में जुड़ा हुआ है तथा शीघ्र ही ऐसे अपात्र लाभार्थियों का पता लगाकर उनसे पूरी रकम की वसूली किए जाने की बात कही जा रही है
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार अपात्र लाभार्थी प्राप्त धनराशि जमा कराने के लिए जनसेवा केंद्रों अथवा संबंधित ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार अधिकारी प्रभारी अथवा सहायक कृषि विकास अधिकारी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं
तथा इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय एवं उप कृषि निदेशक कार्यालय इटावा में 3 अगस्त 2021 तक संपर्क किया जा सकता है
जिन अपात्र लाभार्थियों ने अभी तक पीएम सम्मान निधि की रकम को नहीं लौट आया है उनकी तलाश की जा रही है
Comments
Post a Comment