प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किए कई बड़े काम जिसकी हिम्मत कोई नही जुटा सका ,दिखाया 56 इंच का सीना

दिल्ली - आज हम आपको बताते है कि हर दिल मे मोदी क्यों है ? घर-घर मोदी हर हर मोदी का नारा क्यों गूंजा था ? 
1. नोट बंदी जिसने भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ दी , जिनमे से कुछ विदेश भागने में सफल हुए । जो कोई नही कर पाया वो मोदी जी ने कर दिखाया । अगर वो इतने खुश थे तो विदेश भागे क्यों ? क्यों कि उनके पीछे मोदी जी का हंटर था 
2. राममंदिर निर्माण जो शायद असंभव लग रहा था लेकिन संभव हो पाया ।
3.धारा 370 हटाई गई । लड़ाई की जड़ को ही खत्म कर दिया ।
4. नागरिकता संशोधन कानून ( CAA) शरण मे आये असहाय लोगो को आश्रय मिल सकेगा ,और मिला भी है ।

5. NRC - नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन , जिससे भारत मे अवैध घुसपैठ को रोका जा सके । इन दोनों कानूनों पर लोग जनता को अक्सर भ्रमित करने का काम करते रहते है ।
6. सेना सशक्तिकरण यानी भारत की सेना को मजबूत करने के लिए आधुनिक उपकरण तथा हथियार उबलब्ध  कराए बड़े-रक्षा सौदे किये गए ।
7. किसानों के लिए कानून बनाये जिसे रद्द करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है । लेकिन सारे देश  के किसान आंदोलन का हिस्सा नही है ।
8 . गरीबो का जीरो बैलेंस खाता खुलवाया , जो पहले 1000 रुपये में खुलता था ।
9 . विदेशों में भारत का मान बढ़ाया , जिन देशों से संबंध इतने गहरे नही थे वहां भी भारत के अच्छे संबंध है ।
10 . भारत तैयार नही था । अचानक चीन से आये वायरस से भारत को संभाला, जनता को घर के बुजुर्ग की  तरह समझाया जिससे भारत की जनता उनसे दिल की गहराइयों से जुड़ गई ।
11. प्रधान मंत्री जी के विदेशों से अच्छे रिश्ते के कारण बाहरी देश भारत की मदद को आगे आये और आज भी देश को संभालने की शक्ति केवल वर्तमान  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में है ।
12 . इतने सालों से वेबपोर्टल के ragistration के लिए धक्के कहा रहे थे जिनको पता ही नही था कि वो फर्जी पत्रकार है या असली मोदी सरकार ने msme में वेबपोर्टल रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया । जिससे ऑनलाइन पब्लिशर भी खुद को सरकार के साथ  रजिस्टर कर सकता है । इसकी खुशी ऑनलाइन पब्लिशर ही जान सकता है ।
13. चीन की घुसपैठ रोकी ।
14. पाकिस्तान के पसीने छुड़ाए 
15. सर्जिकल स्ट्राइक ,और भी बहुत कुछ किया है मोदी जी ने रोटी, रोजगार ,महंगाई , काला धन हमेशा विपक्ष के लिए चुनावी मुद्दे होते है । इतिहास उठा कर देख लीजिए 
अपने मे कांग्रेस ने इनमें से कितने काम  किये ? प्रश्नचिन्ह तो कोई भी लगा सकता है । लेकिन तथ्य क्या है ? किसी के पास था इतना कलेजा या इससे पहले था किसी के पास कहने को कोई कुछ भी कहे लेकिन सच यही है । इसे ही कहते है 56 इंच का सीना । योगी जी ने यूपी में कैसे दम दिखाया वो भी आपको बताएंगे अगली खबर मे 
 त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूं 
  Ranjeet kashyap (चीफ एडिटर ) 


Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण