मुरादाबाद शिवसेना ने धूमधाम से मनाया ऊर्ध्वठाकरे का 61वां जन्मदिन
आज शिव सेना के जिला कार्यालय गायत्री नगर लाईनपार में शिव सेना सुप्रीमों एवं मुख्यमन्त्री महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे जी का 61वाँ जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं में मिठाई वितरित की गयी तथा जनता में मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ० रामेश्वर दयाल तुरेहा ने कहा कि शिव सेना देश के गरीबों, किसानों, मजलूमों व दबे कुचले वर्गों की पार्टी है। वह हमेशा देशहित व गरीबों, किसानों, मजलूमों व दबे कुचले वर्गों के हितों की बात करती है पार्टी सुप्रीमों रात-दिन देश हित में काम कर रहे है।
पार्टी सुप्रीमों के अनुसार शीघ्र ही पूरे देश में पार्टी का विस्तार किया जायेगा। आने वाले यू०पी० विधानसभा चुनावों में प्रत्येक सीट पर पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी तथा शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में मण्डलीय सम्मलेन कराये जायेंगे तथा प्रत्येक जनपद में 51000 नये शिव सैनिक जोड़े जायेंगे।
इस अवसर पर युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर महिला जिला अध्यक्ष मंजू राठौर व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव जिला प्रेस प्रवक्ता प्रदीप कश्यप जिला महासचिव रामौतार सागर विनोद सागर सोनू ठाकुर मोहित ठाकुर राहुल सागर, प्रमोद सागर, विमल सागर, विजय सेठ आदि मौजूद रहे।
Reported by - pradeep kumar kashyap
Comments
Post a Comment