कल इटावा में कुंवर सिंह निषाद का भव्य स्वागत , शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण , आज औरैया की बारी ।
इटावा यूपी - कल इटावा में कुंवर सिंह निषाद ने आरक्षण अधिकार यात्रा निकाली जिसके दौरान कश्यप निषाद समाज के युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया इटावा में उन्होंने इकदिल तथा दिलीप नगर मढ़ैया से पद यात्रा का शुभारंभ किया तथा अमर शहीद अखिलेश निषाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
यहां पदयात्रा का नेतृत्व प्रधान विनीता देवी निषाद ने किया इटावा में कुंवर सिंह निषाद का भव्य स्वागत किया गया तथा बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगो ने उनका समर्थन किया
पद यात्रा में मुख्य रूप से शहीद अखिलेश निषाद के पिता आत्माराम निषाद , जोगेंद्र निषाद ,मन्ना सिंह प्रधान , कालिका प्रसाद , रामबाबू डॉक्टर ,भूप सिंह ,पुरोष्टा, पूर्व प्रधान विद्यावती देवी , वंदना , जयराम निषाद , बलवान सिंह निषाद , रामवतार , हृदयराम निषाद ,जिलापंचायत सदस्य शिवकुमार निषाद , पंकज निषाद , रामदास निषाद , भूरी सिंह , हरिराम निषाद , लल्लू मिस्त्री , राधेश्याम मिस्त्री , शिवशंकर निषाद , रामप्रताप निषाद , महिपाल निषाद , धनीराम निषाद आदि समाज के लोग उपस्थित रहे ।
कल इटावा था आज औरैया की बारी है देखना दिलचस्प होगा कि औरैया में कुंवर सिंह निषाद का किस तरह स्वागत किया जाता है । आपको बताते चलें कि कुंवर सिंह निषाद की कश्यप निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा को समाज का भारी समर्थन व सहयोग मिल रहा है ।
Note - Press india 24 आपसे अपील करता है कि सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करे तथा दूसरों से भी करवाए मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रक्खे हम किसी प्रकार से हिंसा का समर्थन नही करते है
Comments
Post a Comment