स्वार्थी लोग सत्य को विवस कर सकते हैं परंतु पराजित नहीं- बी.के.राकेश भाई
फोटो : बी. के राकेश भाई
ऐजा
मोबाइल नंबर : +91 7651805011
सत्यता के साथ यदि सभ्यता ना हो, सत्य तो हो परंतु स्वयं में शक्ति ना हो तो सत्य ढीला पड़ जाता है सत्यवादी लोग दुखी रहने लगते हैं वे चिडचिडे व परेशान भी रहने लगते हैं .सत्य पर कलंक भले ही लगे परंतु वे सत्य को लोप नहीं कर सकते.यदि आप में सत्य है तो आप अडोल भी बनो. आप सत्य हैं तो आप सदा ही दूसरों को इस नजर से ना देखो कि वह असत्य हैं.अपनी सत्यतों को अपनी सुख का आधार बना दो . स्वार्थी व विवेकहीन लोग सत्य को विवस तो कर सकते हैं परंतु पराजित नहीं.
चारों और असत्य का बोलबाला है, इसलिए असत्य को साथ देने वाले बहुत मिल जाते हैं परंतु सत्य कड़वा होने के कारण अप्रिय बन जाता है. असत्य मीठा हो जाता है उन्हें उछलने दो, वे एक दिन उल्टे मुंह जमीन पर जरुर गिरेंगे. आप शांत हो जाओ, सत्य को बारंबार सिद्ध ना करो.काले बादल हट जाएंगे और सत्य का सूर्य उदय हो जाएगा.
हाजिर है कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न - दुनिया वाले बोलते देवता को भगवान क्यों नहीं कहते ? भगवान और देवता में क्या अंतर है?
उत्तर - देवता को देवता ही कहेंगे भगवान नहीं! भगवान अलग है! देवता देहधारी है, भगवान देहधारी नहीं है ! भगवान सदा ही संपन्न है! देवता 19 - 20 होता है !
प्रश्न - विनाश कब होगा ?
उत्तर - भगवान ने डेट नहीं दी तो हम भी नहीं बताते विनाश अपने समय पर ही होगा!
प्रश्न - रोना अच्छा है या नहीं?
उत्तर - नहीं .
प्रश्न - मैगजीन के लिए आपका संदेश क्या है?
उत्तर - सदा मुस्कुराते रहो उसका आधार है बाबा!
प्रश्न - एकरस स्थिति के लिए क्या पुरुषार्थ करें?
उत्तर - बाबा ! बाबा ! बाबा!
प्रश्न - 'पास विद आनर' की निशानी क्या होगी?
उत्तर - उनकी सभी दिल से ,प्यार से, इज्जत करेंगे इज्जत में सब आ गया!
प्रश्न - प्यार इज्जत पाने के लिए क्या करें?
उत्तर - धारणा पर पूरा पूरा ध्यान होगा!
प्रश्न - देही अभिमानी की प्रैक्टिस कैसे करें? बीच-बीच में थोड़ा साइलेंस में रहो उस सौल कांसेंस होते जाएंगे !
प्रश्न - 1 मिनट में ही तो देह याद आती है, तो उसे कैसे भूलें?
उत्तर - सारा टाइम बाबा ही याद रहे!
प्रश्न - बाबा के दिलतख्त पर बैठना है तो क्या करें?
उत्तर - कोई भी मंसा , वाचा, कर्मणा ऐसे गलत काम नहीं करें ,भूल ना करें!
प्रश्न - अगर भूल हो जाए तो ?
उत्तर - सॉरी करें! किसे ? हेड से सारी करें!
Comments
Post a Comment