मिशन मर्यादा के तहत उत्तराखंड पुलिस का संदेश - धार्मिक स्थलों पर पार्टी करना पड़ सकता है महंगा हो सकती है जेल
उत्तराखंड पुलिस का कड़ा संदेश
" धार्मिक स्थलों में पार्टी करने वालों को स्वर्ग में स्थान मिले ना मिले जेल में अवश्य मिल सकता है"
उत्तराखण्ड- उत्तराखंड पुलिस ने कावड़ यात्रा आरम्भ होने से पहले मिशन मर्यादा की शुरुआत की थी इसमें उत्तराखंड पुलिस की तरफ से चेतावनी दी गई थी हरिद्वार में गंगा घाट पर गंदगी फैलाने वाले तथा उपद्रव करने वाले या गलत तरीके से पार्टी करने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित दी जाएगी इसके बाद उत्तराखंड पुलिस लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं तथा मिशन मर्यादा के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है यहां गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है तथा उपद्रव करने वाले या गंगा घाट पर गलत तरीके से पार्टी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन लिया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस का साफ संदेश है अगर धार्मिक स्थलों पर मर्यादा तोड़ी तो जेल जाना पड़ सकता है यह जो तस्वीर हमने लगाई इसमें साफ तौर पर यह संदेश दिया गया है
"धार्मिक स्थलों में पार्टी करने वालों को स्वर्ग में स्थान मिले ना मिले लेकिन जेल में स्थान अवश्य मिल सकता है"
इससे पहले हमने देखा था कि कुछ लोग सनातन धर्म के तीर्थ स्थलों की मर्यादा को तोड़ने में लगे हुए थे कभी हुक्का लेकर पहुंच जाते थे तो कभी नशीले पदार्थों का सेवन करते हुए दिखते थे कभी अश्लील वीडियो शूट करने की बात सामने आती थी ऐसे ही कुछ घटनाओं के बाद उत्तराखंड पुलिस एक्शन में आई और इस मिशन मर्यादा की शुरुआत की गई
धार्मिक स्थलों पर जहां पूजा पाठ का स्थान है वहां इस प्रकार का कृत्य करना सरासर सनातन धर्म की मर्यादाओं का उल्लंघन है धार्मिक स्थलों पर भक्तगण अपना श्रद्धा भाव लेकर जाते हैं जहां ईश्वर की या अपने आराध्य की आराधना करते हैं वहीं कुछ इस प्रकार के असामाजिक तत्व इन धार्मिक कर्मकांडों में बाधा पहुंचाने का काम करते हैं ऐसे लोगों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने "मर्यादा" चलाया हुआ है
जिसके तहत लगातार उत्तराखंड पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है
Comments
Post a Comment