सरकार ने आरक्षण का वादा पूरा नही किया तो दिल्ली-यूपी बन जायेगा सपना - कुंवर सिंह निषाद
उत्तर प्रदेश - कुंवर सिंह निषाद का हमीर पुर तथा महोबा में भव्य स्वागत सत्कार किया गया यहां समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यही नही यहां कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में आरक्षण नही तो वोट नही के नारे गूंज उठे कुंवर सिंह निषाद के आक्रामक तेवर बने हुए है तथा उन्होंने इस मामले में सरकार को बार बार चेताया है कि सरकार अपना वादा भूल रही है सत्ता में आने से पहले भाजपा द्वारा आरक्षण देने का वादा किया गया था जो अभी तक पूरा नही हुआ है उन्होंने कहा कि अगर कश्यप निषाद समाज को आरक्षण नही मिला तो भाजपा के लिए दिल्ली-यूपी एक सपना बन कर रह जायेगा
कुंवर सिंह निषाद को पूरे उत्तरप्रदेश में भारी समर्थन मिल रहा है साथ ही उनके आक्रामक तेवर देख कर विपक्षियो के होश उड़े हुए है हालांकि कुंवर सिंह निषाद ने वादा किया था कि वो अपनी पार्टी नही बनाएंगे और ना किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे उसके बाबजूद विपक्ष उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से हैरान है वही दूसरी तरफ भजपा के पास पछताने के सिवा अब कोई चारा नही बचा है महोबा के बाद कल जिला बांदा की बारी है तो अब देखना दिलचस्प होगा कि वहां कुंवर सिंह निषाद का कैसे स्वागत किया जाता है जिस तरह से कुंवर सिंह निषाद जमीनी स्तर पर समाज के साथ आये है उससे समाज मे एक नया जोश एक नई उमंग भर गई है वर्षो से सोया हुआ समाज जैसे जाग उठा है अभी तक कुंवर सिंह निषाद जहां भी गए है उनका इसी तरह भव्य स्वागत किया गया है शायद वो समाज के लोगो के दिल मे जगह बनाने में कामयाब हो गए है तो देखेंगे कल बांदा के लोग उनका कैसे स्वागत करेंगे कल की खबर में बताएंगे कि बांदा में क्या हुआ इस बीच सभी से हमारी अपील है कि मास्क लगाए सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें और दूसरों से पालन करवाएं
Comments
Post a Comment