कुंवर सिंह निषाद का औरैया में भव्य स्वागत किया गया कल कानपुर देहात की बारी
यूपी औरैया - आपको बताते चलें कि कुंवर सिंह निषाद द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जा रही कश्यप निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा आज औरैया पहुंच चुकी है जहां कश्यप निषाद समाज के युवाओं, वृद्धों के साथ साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यहां कुंवर सिंह निशाद का भव्य स्वागत सत्कार किया गया तथा समाज के पुरुषों व महिलाओं ने पद यात्रा में सम्मिलित हो कर आरक्षण अधिकार यात्रा को सफल बनाया आज औरैया के बाद कल कानपुर देहात की बारी है
कुंवर सिंह निषाद को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में समाज का भारी समर्थन मिल रहा है साथ ही समाज मे एक नया उत्साह देखने को भी मिल रहा है ये अभियान केवल आरक्षण का नही है बल्कि जनजागरण का भी है आरक्षण के बहाने सोए हुए समाज को जगाने का एक प्रयास है जो कुंवर सिंह निषाद ने कर दिखाया है
press india 24 सभी से निवेदन करता है कि सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें मास्क , सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रक्खें ।
Comments
Post a Comment