मौलवी द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर देहरादून में हुआ मुकदमा दर्ज
देहरादून - सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक मौलाना को भारी पड़ गया खबर के अनुसार सोशल मीडिया पर एक मौलाना ने बद्रीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनके बयान पर आपत्ति जताई जा रही थी हालांकि उसके बाद मौलाना ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है इस मामले में देहरादून निवासी जगदम्बा प्रसाद पंत ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज करायी है कि सोशल मीडिया पर श्री बद्रीनाथ धाम को लेकर एक मौलवी द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है, जिसमें वे श्री बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल बता रहे हैं। इस शिकायत पर थाना रायपुर पुलिस ने उक्त अज्ञात मौलवी के विरुद्ध धारा 153 (A), 505 IPC / 66 (F) IT एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
तथा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है शकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना की तलाश तेज कर दी है सोशल मीडिया अपने विचारों को व्यक्त करने का एक अच्छा साधन है लेकिन कुछ लोग इस प्लेटफॉर्म का गलत प्रयोग भी करते रहते है जिन पर अब कानूनी शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है ।
Comments
Post a Comment