कश्यप-निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा पर पुलिस की नज़र , आंदोलन को लेकर दिशा निर्देश जारी
यूपी - आपको बताते चलें कि कुवर सिंह निषाद द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन कश्यप निषाद आरक्षण अधिकार यात्रा पर अब पुलिस की नजर है प्राप्त खबर के अनुसार पुलिस महानरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें स्थानीय पुलिस को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह इस पदयात्रा पर अपनी नजर बनाए रखें तथा इस मामले में कहा गया है की स्थानीय पुलिस अपने अभिसूचना तंत्र को सक्रिय तथा जागरूक रखें तथा इस आंदोलन को लेकर सुरक्षा तथा कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं
साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस आंदोलन के दौरान आवश्यक सतर्कता पुलिस प्रबंध तथा कार्यवाही व व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ।
आपको बताते चलें कि कुंवर सिंह निषाद द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन को अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से चलाया गया है तथा कुंवर सिंह निषाद ने इस आंदोलन को शुरू करने से पूर्व ही इस आंदोलन में शामिल होने वाले सभी लोगो को सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का तथा मास्क सेनेटाइजर आदि के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। साथ ही pressindia 24 द्वारा भी बार बार इस बात को कहा गया तथा शन्ति की अपील की गई ।
पुलिस प्रशासन के इस निर्देश के बाद कुंवर सिंह निषाद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कहा है कि वो इस आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करेंगे तथा इस आंदोलन में किसी भी प्रकार का उपद्रव नही किया जाएगा तथा उन्होंने ये भी कहा है कि वो 17 जातियों के आरक्षण की मांग पूरे जोर से रक्खेंगे उन्होंने प्रशासन को ये चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से आंदोलन कारियो पर बल प्रयोग या हिंसा की गई तो उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत का कश्यप निषाद बिंद समाज प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन तथा सरकार की होगी ।
press india 24 किसी भी प्रकार से हिंसा का समर्थन नही करता है तथा हम सभी से शन्ति की अपील करते है सभी से निवेदन है कि कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें ।
Comments
Post a Comment