निर्धन बेटी के हाथ पीले करवाने में 'क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन' ने किया सहयोग - Press India 24
• ' मिशन गरीब सेवा ' के तहत क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने करवाया ' विवाह '
हरदोई. क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने अपने मिशन के तहत एक निर्धन कन्या के हाथ पीले करवाने में अपना अहम योगदान दिया है. सभी पदाधिकारियों ने मिलकर बड़ी धूम धाम से विवाह संपन्न करवाया.
आपको बता दें कि जनपद के बघौली क्षेत्र की ग्रामसभा भीठादान के मजरा रामगढ़ में एक बेहद ही निर्धन ब्राह्मण परिवार रहता है. परिवार में बेटी के हाथ पीले करने की चिंता परिजनों को लगी थी. किसी व्यक्ति ने सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का नाम उस परिवार को बता दिया. परिवार ने संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क साधा और फिर पदाधिकारियों की ओर से बेटी के हाथ पीले करवाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया गया. विगत 06 जुलाई को बारात आई जिसका स्वागत पदाधिकारियों ने खूब धूमधाम से किया.और सकुशल विवाह संपन्न करवाया.
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह ने बताया कि हमारी संस्था ' मिशन गरीब सेवा ' नाम से एक मुहिम चला रही है इसी मुहिम के तहत सभी पदाधिकारियों के सहयोग से बड़े से बड़े काम को आसानी से करवाया जाता है और इसी कड़ी में एक निर्धन ब्राह्मण परिवार की बेटी की शादी में संस्था की ओर से सहयोग किया गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment