इंडियन वेटरन आर्गनाइज़ेशन की जिला कार्यकारिणी गठित- Press India 24
हरदोई । इंडियन वेटरन आर्गनाइज़ेशन ( Indian Vetern Organization ) की जिला इकाई का गठन श्री राम चंद्र मिशन ध्यान केंद्र पर किया गया. संस्था की ओर से जिला कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष चक्र सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इसमें सैनिकों की एकता एवं अखंडता, राष्ट्र प्रेम व सैनिकों की समस्या निवारण संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने की शपथ नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी गई.
संस्था के जिलाध्यक्ष चक्र सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह संस्था प्रदेश के कोने - कोने में फैली हुई है और संस्था का लगातार देश के अन्य हिस्सों में विस्तार भी किया जा रहा है.
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संजय विक्रम सिंह, राहुल सिंह, लव कुमार सिंह, केपी सिंह, संजीव कुमार सिंह, अजहर अली, राघवेंद्र विक्रम सिंह, राजकुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, अवनेंद्र, सतीश दीक्षित, आनंद सिंह सहित कई सैनिकों मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment