सच्चाई दिखाने पर press india 24 के यूट्यूब चैनल के एकाउंट को उड़ाया गया
दिल्ली - सच्चाई दिखाने पर press india 24 के यूट्यूब चैनल को उड़ाया गया है आखिर मीडिया के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है ? बिना किसी नोटिस या बिना किसी वार्निंग के यूट्यूब चैनल को उड़ा दिया गया है । कोई कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक भी नही दी गई और सीधा रातो रात चैनल ही गायब कर दिया गया ।
यूट्यूब की तरफ की तरफ से ऐसा क्यों किया गया है ये पता नही चल पाया है लेकिन सवाल तो उठना लाजमी है
कि आखिर सच्चाई का गला कब तक घोटा जाता रहेगा कब तक मीडिया पर लगाम लगाने का प्रयास किया जाता रहेगा
हमने कुंवर सिंह निषाद को अपने चैनल से दिखाया उनके आंदोलन को जन जन तक पहुंचाया हमने फ़ूलनदेवी की मूर्ति लगाने की अनुमति न दिए जाने पर सवाल उठाए थे क्या इसी लिए हमारे चैनल को यूट्यूब से उड़ा दिया गया है
आखिर ये कब तक चलता रहेगा मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिश कब तक चलती रहेगी क्यों सच बोलने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है ?
क्या सच दिखाना गुनाह है आखिर सच से डर क्यों लगता है?
लेकिन प्रेस इंडिया 24 न डरा है और ना डरेगा सच्चाई जनता तक हर हालात में पहुंचाता रहेगा प्रेस इंडिया 24 को जिस तरह से जनता पसंद कर रही है उससे लगता है कि हम सही रास्ते पर है और हम सच्चाई का रास्ता नही छोड़ेंगे
खबरों को बार बार कन्फर्म करने के बाद बिना मिलावत जनता तक पहुंचाने का काम हम करते आये है और आगे भी इसी तरह करते रहेंगे ।
कुछ error रहा होगा चालू हो जाएगा, कुछ घंटों में।
ReplyDelete