लूट की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़, 02 गिरफ़्तार, लूट का माल बरामद।
थाना पाली पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण। शातिर गैंग का भंडाफोड़, 02 लुटेरे
गिरफ़्तार, लूट का माल नगदी व आभूषण बरामद।
जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना पाली पुलिस द्वारा आज लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया है।
विगत 02 अगस्त की शाम को थाना पाली क्षेत्र के ग्राम रहतौरा, रुपापुर पाली मार्ग पर सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ रस्तोगी पुत्र भोलेनाथ निवासी मो० बाज़ार कस्बा पाली से नगदी व आभूषण 04 अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट लिये गये थे। उक्त घटना के संबंध में थाना पाली पर मु0अ0सं0 343/21 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (प0) व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के निकट पर्यवेक्षण में 04 टीमों का गठन किया गया था
प्र० नि० पाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिO 12.08.2021 को 02 शातिर लुटेरे जिनके कब्जे से लूटा हुआ माल (लूटा गया लाल रंग का पिडू बैग, ₹1,00,000 के आभूषण, घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की टाटा ज़ेस्ट कार एवं असलाह कारतूस बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया है। लूट की इस घटना में शामिल लुटेरा गैंग के सभी बदमाश थाना सेहरामऊ, व थाना जलालाबाद क्षेत्र जनपद शाहजहाँपुर के रहने वाले हैं। 3 बदमाश हार्ड कोर लुटेरे हैं। रेकी करने के पश्चात घटना करते हैं तथा घटना के दौरान 2-3 नए लोगों को शामिल कर अपनी नई टीम बनाते रहते हैं। इस शातिर गंग के 3 बदमाश फ़रार हैं, जिनके आपराधिक इतिहास तलाशे जा रहे हैं, तथा जिन पर ईनाम घोषित किया जा रहा है। इस पूरे गैंग के बारे में 360 degree जानकारी कर डोजियर तैयार करने तथा इनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. ब्रजेश पुत्र जयपाल नि० डेहरा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
2. बसत पुत्र जनपाल यादव नि० सरसण्डा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर ।
बरामदगी का विवरण
1. टाटा जेस्ट कार बिना नंबर
2. लाल रंग के बैग व आभूषण (सफेद व पीली धातु) कीमत लगभग 1,00,000 रू । 3. तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस
Comments
Post a Comment