कल 10 अगस्त को पूर्व महिला सांसद फुलनदेवी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा- डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा
मुरादाबाद - जैसा कि आपको बता दें कि कल 10 अगस्त को पूर्व महिला सांसद फूलन देवी का जन्म दिवस है इस अवसर पर निषाद कश्यप मल्लाह बिंद केवट आदि सभी समाज फूलन देवी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने वाले हैं इस संबंध में प्राप्त सूचना के अनुसार कल 11:00 बजे अम्बेडकर पार्क,सिविल लाइन,मुरादाबाद में तुरैहा-कश्यप विकास समिति (उ.प्र) के तत्वाधान में विश्व की चोथी व भारत की प्रथम क्रांतिकारी आयरन लेडी वीरांगना फूलन देवी जी का जन्मदिवस धूमधाम से बनाया जायेगा !
मुरादाबाद के शिवसेना प्रमुख डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सभी स्वजाति बन्धुओ को उपस्थित रहने का आवाहन किया है यह कार्यक्रम-तुरैहा कश्यप विकास समिति की और से डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है
इसके अलावा समाज की अन्य जो संगठन या पार्टियां हैं वह भी अपने अलग-अलग प्रदेश अलग-अलग जिलों में फूलन देवी के जन्म दिवस के कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं तो कल कश्यप निषाद मल्लाह बिद समाज के लिए एक उत्सव का दिन है सारा समाज फूलन देवी को वीरांगना फूलन देवी के नाम से संबोधित करता है तथा उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी पहचाना जाता है फूलन देवी स्त्री सशक्तिकरण का एक प्रेरणा स्रोत मानी जाती हैं दुनिया के जुल्म सहने के बाद उसका कैसे जवाब देना है और कैसे उसका मुकाबला करना है इसकी मिसाल पूर्व महिला सांसद फूलन देवी ने मिसाल कायम की उन्होंने बीहड़ों से लेकर संसद तक का सफर तय किया यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है बचपन से दुख दर्द तकलीफ धोखे और उसके बाद देश की राजनीति में कदम रखने वाली वह इस प्रकार की पहली महिला हैं जिन्होंने अपने जीवन में इतने बड़े उतार-चढ़ाव देखे अच्छाई और बुराई दोनों का अनुभव उन्होंने किया बीहड़ों से लेकर राजनीति तक जीवन के अलग-अलग पहलुओं का उन्होंने अनुभव किया सारा समाज उन्हें देवी की तरह पूछता है और सम्मान करता है कल के दिन कश्यप निषाद मला माझी केवट आदि समाज के लिए उत्सव का दिन है और बड़ी धूमधाम से पूर्व महिला सांसद फूलन देवी का जन्मदिन मनाया जाने वाला है।
इसके अलावा कश्यप वंशज सभा, तथा सर्वजन समता पार्टी की ओर से भी इस उत्सव को मनाया जाएगा इसके अलावा निषाद पार्टी, वीआईपी पार्टी तथा अन्य संगठन तथा पार्टियां इस जन्मोत्सव को मनाने वाली है
स्पेशल रिक्वेस्ट - सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें ।
Comments
Post a Comment