जनपद उधमसिंह नगर पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया

जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस "चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त रुद्रपुर पुलिस  टीम की गिरफ्त में"
*दिनांक 29.08.2021 को थाने से एसएसआई प्रवीन सिंह मय उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 प्रदीप कोहली व का0 मुदस्सर आजम थाने से मय सरकारी वाहन के रवाना होकर रामपुर बार्डर पर वाहन चैकिंग कर रहे थे, इतने में एक मुखबिर से सूचना दी कि रूद्रपुर शहर में जो वाहन चोरिया हो रही है, उन में से खेडा रुद्रपुर निवासी मो०आसिफ चोरी की मो0 साईकल0 बेचने के लिए रुद्रपुर से ब्लॉक रोड से होते हुए रामपुर जाने वाला है
"इस सूचना पर विश्वास कर एसएसआई प्रवीण सिंह के द्वारा कस्बे में वाहन चैंकिंग में मौजूद एसआई मनोज जोशी व एसआई मुकेश मिश्रा को तत्काल सूचित कर ब्लॉक तिराहे पर बुलाया, जो समय 20:05 बजे ब्लॉक तिराहे पर पहुँचे । ब्लॉक तिराहे से पूरी टीम ब्लॉक रोड पर ए०एन०झा इण्टर कॉलेज को जाने वाले मार्ग पर आड़ में खड़े होकर गाबा चौक की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रखने लगे। करीब 15 मिनट बाद एक व्यक्ति गावा चौक की तरफ़ से आता हुआ दिखाई दिया। उसे रोक कर चैक करने पर उसके कब्जे से एक मो0सा0 एचएफ डिलैक्स न9 यूके04क्यू 3934 बरामद हुई, जो थाना रुद्रपुर में पंजीकृत एफआईआर न0 496/2021, धारा 379 भा०द०वि० से सम्बन्धित थीं। अभियुक्त को मय मो0सा0 थाने लाकर  दाखिल किया गया।"

अभियुक्त आसिफ ने थाने पर पूछताछ के दौरान बताया कि उसका एक अन्य *जितेन्द्र पुत्र राजवंशी निवासी खेडा रुदपुर का है* जो उसके साथ मिलकर कमपुर आना-पास के क्षेत्रों से मो०साइकिलें चोरी करते हैं और सस्ते दामों में ग्राहकों को तलाश कर उत्तर प्रदेश या अन्य स्थानों में गिरवी रख देते हैं या विक्री कर देते है। अभियुक्त आसिफ ने यह भी बताया कि हम लोगों ने मो०साइकिलें चोरी कर प्रीतबिहार से बारादरी मार्ग पर आम बाग के अन्दर झोपड़ी में छुपा कर रखी है वहीं मेरा साथी जितेन्द्र कुमार मौजूद है।  मो0 आसिफ से पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर रात्रि में उक्त आम के बाग पास पहुंचे तो बाग में एक झोपड़ी में एक व्यक्ति मौजूद मिला, ,*झोपड़ी के अन्दर 09 मोटर साइकिलें अलग-अलग कम्पनी की बरामद हुई*  पूछताछ पर झोपड़ी में मौजूद व्यक्ति में अपना नाम जितेन्द्र पुत्र राजवंशी निवासी खेडा थाना रुद्रपुर बताया, *2016 में मो०सा0 चोरी में जेल जा चुका हूँ जेल से बाहर आने के बाद मेरी दोस्ती आसिफ से हो गयी थी*। हम दोनों मिलकर रूदपुर और आस-पास के क्षेत्रों से मो०साइकिल चोरी करते है। और सस्ते दामों में बिक्री करते है और चुराई गई मो०सा० को हम एकान्त स्थान पर इस आम के बाग में झोपड़ी में रख देते थे और ग्राहक मिलने पर बिक्री कर देते हैं। इसी दौरान उ0 नि0 धाम सिंह पागती द्वारा एफ0आई0आर न० 494 / 2021, धारा 379 मा०द०वि० से समबन्धित मामले में विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त आसिफ द्वारा बताया गया कि एक स्पलेन्डर और चोरी की गयी है जो अभियुक्त की निशानदेही में भूरारानी के पास आर0 ए0 एन0 पब्लिक स्कूल के मैदान के पश्चिमी छोर बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

1.जितेन्द्र कुमार पुत्र राजवंशी निवासी वार्ड न० 18 खेड़ा थाना रूदपुर 
2. मो०आसिफ पुत्र श्री अमीर अहमद निवासी वार्ड न० 17. खेडा थाना रुद्रपुर।

बरामदगी 
11 मो०सा० भिन्न भिन्न कम्पनी।

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजेन्द्र शाह 
2. वरिष्ठ उपनिरीक्ष श्री प्रवीण सिंह
3. उ0नि0 धाम सिंह पांगती
4. एसआई अनिल जोशी 
5. एसआई मुकेश मिश्रा
 6. एसआई प्रदीप कोली 
7. एसआई मनोज जोशी 
 8. एसआई जितेन्द्र खत्री 
9. कानि0 आसिफ हुसैन 
10. कानि0 मुदस्सर आजम
11. कानि० सन्तोष कुमार 
12. कानि0 सन्तोष रावत

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण