तालिबान द्वारा अगवा किये गए 150 भारतीयों को छोड़े जाने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई ।
प्राप्त खबर के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा काबुल एयरपोर्ट से अगवा किये गए लगभग 150 भारतीयों को छोड़ दिया गया है । इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान के अल-रुज मीडिया हाउस ने की है जिसका ट्वीट भी सामने आया है ।
अल-रूज नाम के मीडिया हाउस में काम करने वाले जकी दरियाबी ने कहा है कि दो सूत्रों ने मुझे तालिबान द्वारा रैहा किये गए भारतीयों के बारे में पुष्टि की है वो अभी एयरपोर्ट के रास्ते मे है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्रों द्वारा बताया गया कि अगवा किये गए भारतीय नागरिकों से थाने में पूछताछ की गई तथा भारतीयों की रिहाई के लिए बैक चैनल से वार्ता जारी है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये भी कहा गया कि सभी भारतीय सुरक्षित है तथा उनके पासपोर्ट की जांच की जा रही है । जांच के बाद भारतीयों से कहा गया कि वो काबुल एयरपोर्ट चले जाएं तथा अब वो काबुल हवाई अड्डे के पास एक गैराज में है ।
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में जकी दरीयाबी ने लिखा, ''एक विश्वसनीय सूत्र ने दैनिक अल-रूज को बताया कि तालिबान ने भारतीय नागरिकों सहित 150 से अधिक लोगों को अल-कोजई में ट्रांसफर कर दिया था और उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए थे। अल-कोजई कंपनी हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है।'
इससे पहले कहा जा रहा था की तालिबान द्वारा 150 लोगो का अपहरण किया गया है जिसमे ज्यादातर भारतीय बताये जा रहे थे कहा जा रहा है कि अपहरण किये गए भारतीयों में से एक व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचाते हुए इस बात की जानकारी दी थी
खबर के अनुसार आज सुबह लगभग 1:00 बजे आठ मिनी वैन में सवार हो कर ये लोग काबुल एयरपोर्ट जा रहे थे लेकिन अमेरिकी सेना के सहयोग के अभाव में वो लोग एयरपोर्ट में प्रवेश नही कर सके तथा बताया जा रहा है कि उसके बाद तालिबानियों ने उनके साथ मारपीट भी की है तथा उसके बाद उन लोगो को वहां से अगवा कर लिया तथा काबुल के पास ताराखिल ले गए बताया जा रहा है कि इस मारपीट के दौरान कुछ लोग भागने में सफल रहे ।
■ ये खबर मीडिया रिपोर्ट के हवाले से है हम इस खबर की आधिकारिक पुष्टि/समर्थन नही करते है ।
Comments
Post a Comment