तालिबान ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां 2 की मौत 12 घायल - मीडिया रिपोर्ट्स
निर्दोषों पर बरसाई गई गोलियां
तालिबान ने निहत्थे लोगों पर कई राउंड गोलियां चलाईं. जबकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल झंडे को लेकर अपनी बात रख रहे थे आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान में इससे पहले जब तालिबान राज था, तब भी इस तरह की खबरें सामने आती थीं तालिबानी प्रवक्ता ने बेशक दुनिया के सामने आकर कहा कि ये तालिबान पहले से अलग है और किसी तरह की दुश्मनी नहीं चाहता लेकिन उसके लड़ाके खुलेआम हथियार लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है ।
डर के कारण लोग लगातार कर रहे है पलायन
तालिबान के आने से लोग काफी डरे हुए हैं और देश छोड़कर भाग रहे हैं लोगों की भीड़ देख अमेरिकी सैनिकों ने भी काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हालांकि इन लोगों की मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई वहीं बाद में खबर आई कि अमेरिकी विमान पर चढ़ने वाले तीन लोगों की उससे गिरकर मौत हो गई इस घटना के बाद कई वीडियो भी सोशल मीडिया और वायरल हो रहे है ।
Comments
Post a Comment