तालिबान ने निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बरसाई गोलियां 2 की मौत 12 घायल - मीडिया रिपोर्ट्स

न्यूज़ via मीडिया रिपोर्ट्स - 
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत  में तालिबान का असली चेहरा सामने आया है बताया  जा रहा है कि यहां उसने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत  तथा 12 लोगों के घायल होने की खबर है 
                        सांकेतिक तस्वीर
इस घटना ने तालिबान के असली चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है बताया जा रहा है कि तालिबान ने उन लोगों पर गोलियां चलाई हैं, जो देश के झंडे के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे क्यों कि तालिबान ने राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर हर जगह अपने सफेद रंग के झंडे लगा दिए हैं जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तालिबान से अपील करते हुए कहा था कि वह देश के झंडे का अपमान ना करें लेकिन तालिबानियों ने उनकी एक ना सुनी और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं ये घटना प्रांत के सुर्ख रोड इलाके की बताई जा रही है. घटना के वक्त यहां काफी भीड़भाड़ थी. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई है और लोगों ने सड़क पर भागना शुरू कर दिया. एक दिन पहले ही तालिबान ने शांति बनाए रखने की बात कही थी और अगले दिन ही अशांति फैलाना शुरू कर दिया.

निर्दोषों पर बरसाई गई गोलियां 

तालिबान ने निहत्थे लोगों पर कई राउंड गोलियां चलाईं. जबकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से केवल झंडे को लेकर अपनी बात रख रहे थे  आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान में इससे पहले जब तालिबान राज था, तब भी इस तरह की खबरें सामने आती थीं तालिबानी प्रवक्ता ने बेशक दुनिया के सामने आकर कहा कि ये तालिबान पहले से अलग है और किसी तरह की दुश्मनी नहीं चाहता लेकिन उसके लड़ाके खुलेआम हथियार लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं और आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है ।

डर के कारण लोग लगातार कर रहे है पलायन 

तालिबान के आने से लोग काफी डरे हुए हैं और देश छोड़कर भाग रहे हैं लोगों की भीड़ देख अमेरिकी सैनिकों ने भी काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. हालांकि इन लोगों की मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई वहीं बाद में खबर आई कि अमेरिकी विमान पर चढ़ने वाले तीन लोगों की उससे गिरकर मौत हो गई  इस घटना के बाद कई वीडियो भी सोशल मीडिया और वायरल हो रहे है ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण