हरदोई- थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा 2 अर्न्तजनपदीय चोर गिरफ्तार, कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।


हरदोई - थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा 2 अर्न्तजनपदीय चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

खबर के अनुसार जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा अर्न्तजनपदीय 2 चोरो को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी हरियावा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा मय थाना बेनीगंज की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.08.2021 को अभियुक्तगण 1. हरीराम पुत्र विश्राम निवासी ग्राम मवई धमियाना थाना औरास जनपद उन्नाव 2. गौरव उर्फ गौलू पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी वाजीरबाग थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को नगवा मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण को मोटरसाइकिल UP 35X1538 के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका चेचिस नम्बर चेक किया गया तो रेती से घिसा हुआ था जो अपठनीय था। अभियुक्तगण की निशादेही पर उनके द्वारा चोरी करके बेचने के लिये डड़िया जंगल में रखी गई पांच मोटर साइकिल बरामद की गयी। बरामदशुदा छः मोटरसाइकिलों में से दो की रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट पर कूटरचित फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर प्लेट बदलकर उक्त दोनो अपराधी द्वारा पुलिस से बचने के लिये प्रयोग किया जा रहा था। तथा उक्त बरामद मोटर साइकलों को बाहर बेचने के लिये ले जाने की तैयारी में उक्त दोनो अपराधी पूर्वोक्त छः मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किये गये हैं। वाहन संख्या UP 32 JD 0581 की चोरी के सम्बंध में थाना काकोरी जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 442/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के विरुद्ध जनपद लखनऊ के कई थानों पर तथा थाना सण्डीला जनपद हरदोई में वाहन चोरी, गैंगेस्टर एक्ट आदि धाराओं में काफी संख्या में अभियोग पंजीकृत है। बरामदशुदा मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में थाना बेनीगंज पर मु०अ०सं० 503/21 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि बनाम हरीराम आदि दो नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1. अभियुक्त हरीराम पुत्र विश्राम निवासी ग्राम मवई धमियाना थाना औरास जनपद उन्नाव के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण

1. मु.अ.सं. 110/18 धारा 379/411 भादवि थाना सण्डीला जनपद हरदोई 2. मु.अ.सं. 111/18 धारा 379/411 भादवि थाना पारा जनपद लखनऊ

3. मु.अ.सं. 117/18 धारा 41 /411/413 भादवि थाना सण्डीला जनपद हरदोई

4. मु.अ.सं. 183/18 धारा 379/411 भादवि थाना पारा जनपद लखनऊ

5. मु.अ.सं. 202/18 धारा 3 यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट थाना सण्डीला जनपद हरदोई

6. मु.अ.सं. 313/18 धारा 379/411 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ 7. मु.अ.सं. 401/18 धारा 379/411 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ

8. मु.अ.सं. 562/18 धारा 379/411 भादवि थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ 9. मु.अ.सं. 503/21 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

2. अभियुक्त गौरव उर्फ गौल पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी वाजीरबाग थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ के विरुद्ध

आभियुक्तो पर पंजीकृत अभियोगों का विवरण

1. मु.अ.सं. 56/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ 2. मु.अ.सं. 251/19 धारा 354(क) / 352/504 भादवि थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ

3. मु.अ.सं. 274/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ 4. मु.अ.सं. 277/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ

5. मु.अ.सं. 503/21 धारा 41/411/413/420/467/468/471 भादवि थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

बरामदगी का विवरण:

1. मोटर साइकिल होण्डा साइन नम्बर UP 35 X 1538 (इस वाहन का चेचिस नम्बर चोरो द्वारा रेती से मिटा दिया गया तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर चलाया जा रहा था। )

2. मोटर साइकिल ग्लैमर काली नीली रंग की जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32 V 2787 चेसिस नम्बर 07AAWL32744 (इस

गाड़ी में चोरो द्वारा नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग में लाया जा रहा था।) 3. UP 32 JD 0581 सुपर स्प्लेन्डर काले रंग की जिसका चेचिस नम्बर MVLJAR031H9G10614 (इस वाहन की चोरी के

सम्बन्ध में थाना काकोरी जनपद लखनऊ में मु0अ0सं0 442/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।)

4. मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर काले लाल रंग की जिस पर रजिट्रेशन नम्बर UP35 P 8409 चेचिस नम्बर

MD2D5JZZZTPD00777

5. मोटर साइकिल बाक्सर लाल रंग की जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 32 AM 7767 चेसिस नम्बर DFFBHL63272 6. मोटर साइकिल बाक्सर लाल रंग की बिना नम्बर तथा चेसिस नम्बर DFFBJB16964

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:

1. प्र०नि० राजकरन शर्मा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

2. उ0नि0 शिवशंकर मिश्रा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

3. उ0नि0 सत्यप्रकाश मिश्रा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

4. हे0का0 राजेन्द्र कुमार थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

5. हे0का0 जयप्रकाश बाजपेयी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई 6. हे0का0 हसीब खां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

7. का0 जयकरन कुशवाहा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

8. का० विपिन कुमार थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण