बुग्गावाला पुलिस ने 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया 10 से अधिक मामलो में थी तलाश
हरिद्वार - बुग्गावाला पुलिस ने किया ईनामी बदमाश गिरफ्तार
पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी देहात की उपस्थिति में किया खुलासा
थाना बहादराबाद में दर्ज डकैती के मुकदमें में था वांछित 2500/- रुपये का ईनाम था घोषित
हरिद्वार व पडोसी राज्य में दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमें
दिनाँक 13.08.21 को जनपद स्तर पर ईनामी, सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष बहादराबाद के सहयोग से थाना बहादराबाद में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वाँछित/ईनामी अपराधी जमालू उर्फ शमीम पुत्र रफीक निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार को एक अदद् अवैध चाकू के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशांदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज डकैती के मुकदमें से सम्बन्धित एक अदद पीली धातु की अँगूठी भी बरामद की गई है।
अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्द उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लूट, डकैती व हत्या का प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 113/17 धारा 395,397,412, भादवि, थाना बिहारीगढ उत्तर प्रदेश
2- मु0अ0सं0 149/17 धारा 399,402 भादवि, थाना बिहारीगढ
3-मु0अ0सं0 150/17 धारा 307 भादवि, थाना बिहारीगढ उत्तर प्रदेश
4-मु0अ0सं0 151/17 धारा 414,420,467,468 भादवि, थाना बिहारीगढ उ0प्र0
5-मु0अ0सं0 143/17 धारा 392 भादवि0 चा0 थाना बिहारीगढ उ0प्र0
6-मु0अ0सं0 169/17 धारा 380 भादवि, थाना गाँगलहेडी उ0प्र0
7-मु0अ0सं0 248/17 धारा 392 भादवि, थाना बेहट उ0प्र0
8- मु0अ0सं0 298/17 धारा 380 भादवि, थाना बेहट उ0प्र0
9-मु0अ0सं0 155/17 धारा 25 शस्त्र अधि0, थाना बिहारीगढ उ0प्र0
10- मु0अ0सं0 197/21 धारा 395,412,342,34, भादवि, थाना बहादराबाद जिला हरिद्धार
11- मु0अ0सं0 69/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधि0, थाना बुग्गावाला जिला हरिद्धार
पुलिस टीम थाना बुग्गावाला--
1- SO प्रशान्त बहुगुणा
2- SI मनोज मँमगाई 3- SI प्रवीन बिष्ट
4-कां0 मुकेश नेगी 5-कां0 अखिलेश तिवारी
6-कां0 मनोज यादव
पुलिस टीम थाना बहादराबाद--
1- SO संजीव थपलियाल
2- कां0 दिनेश चौहान 3- कां0 मुकेश नेगी
Comments
Post a Comment