3 महीने पहले की गई थी विजेंदर कश्यप की हत्या अब दबंगों की धमकी से पलायन को मजबूर पीड़ित परिवार
यूपी शामली - गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव राझड के मजरा हरिपुर का मामला बताया जा रहा है की यहां विजेंद्र कश्यप नाम के एक विकलांग व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी इस हत्या के मामले में चार आरोपियों को नामजद किया गया था पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बाद इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद पुलिस द्वारा दो आरोपियों को छोड़ दिया गया था तथा दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया था पुलिस का कहना था की दो आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया
लेकिन गरीब और लाचार परिवार इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रहा है लगातार मदद की गुहार लगा रहा है पीड़ित परिवार का कहना है जिन पर पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाया था उनके तथा उनके सहयोगियों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है तथा फिर वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है पीड़ित परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है तथा इंसाफ की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है इसलिए पीड़ित परिवार अपने समाज के लोगों से लगातार मदद गुहार लगा रहा है
लेकिन अभी तक पीड़ित परिवार तक कोई मदद नहीं पहुंच पाई है तथा पुलिस प्रशासन का भी इसमें ढुलमुल रवैया बना हुआ है पीड़ित परिवार की एक पीड़ा से पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है तथा दबंग लगातार पीड़ित परिवार को दबाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा है इस मामले में पीड़ित परिवार से समाज के ही एक युवक ने बात की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
आपको बताते चलें कि मृतक विजेंद्र कश्यप की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी तथा उसका सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया था जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसका सब ढूंढा गया।
परिवार दबंगों से मिलने वाली धमकी से इस कदर परेशान हो चुका है कि वह अब गांव छोड़कर पलायन करना चाहता है आखिर एक गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और कर भी क्या सकता है यह मामला लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है एक तरफ जहां योगी सरकार अपने कानून व्यवस्था के लिए खुद अपनी पीठ थपथपा आती है वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते हैं
Comments
Post a Comment