उधमसिंह नगर चोरी की 3 मोटरसाईकल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
#जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गदरपुर पुलिस की गिरफ्त में।
दिनांक 26.08.2021 को वादी मुकदमा इरशाद अली पुत्र अख्तर अली नि० ग्राम कनकटा थाना गदरपुर उधमसिंहनगर की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर दिनांक 26.8.2021 को FIR N0 280/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया था। उक्त मो० सा० चोरी की घटना को तत्काल अनावरण हेतु श्री दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशनानुसार थानाध्यक्ष के नेत्वृत में 02 टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए व CCTV फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटना कारित करते हुये दिखाई दिये जिन्हें तस्दीक करने का प्रयास किये गये ।
दिनांक 28.08.021 को रजपुरा पुलिया पर वाहन चैकिंग के दौरान 01 मो0 सा० मे 03 व्यक्ति आ दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर पिछे मुडकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकड कर पूछने पर बताया कि यह मो० सा0 हमने सकैनिया रोड जिम के पास से 02 दिन पहले चोरी की थी। जिन्हें थाने लाकर शक्ति से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया 02 अन्य चोरी की मो० सा० गुरुकृपा राईसमिल के पिछे झाडियो से बरामद करवाई गयी अभियुक्त गणो की आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त गण
1-अशोक पुत्र कालीपद निवासी केशवगढ थाना गदरपुर हाल निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर
उधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष
2-जानी कुमार सिंह पुत्र रामपाल नि० सन्धलपूर थाना मैनाठैर जिला मुरादावाद उम्र 25 वर्ष
3- शम्भु राम पुत्र सीता राम निवासी केशवगढ गुमचैया थाना गदरपुर उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1-अशोक पुत्र कालीपद निवासी केशवगढ थाना गदरपुर हाल निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर
उधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष
1-FIR NO-157/2019 धारा 4/25 A ACT थाना गदरपुर
2- शम्भु राम पुत्र सीता राम निवासी केशवगढ गुमचैया थाना गदरपुर उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष
1- FIRNO 221/2020 धारा 188/269/270 IPC व 51 B आ० प्र० अधि० थाना गदरपुर
बरामद मोटरसाईकिले
1- मो० सा० प्लेटिना विना नम्बर प्लेट रंग काला चेसिस न0 MD2A18AZ0EPF04461 इंजन न0 DZZPEF40716
मु0 FIR NO 280/2021 से सम्बन्धित
2- मो0 सा० स्पैण्डर प्लस विना नम्बर प्लेट रंग सिल्वर
चेसिस न0
MBLHARO8XJHE22907 इंजन न० HA10AGJHEC2702
काला सिल्वर रंग
गदरपुर FIR NO 280/2021 धारा 41 / 102 CRPC से सम्बन्धित
3 मो० सा० बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट रंग सिल्वर MD2DDDZZZUPH86723 इंजन न0 DZUBUH668536
म0 FIR NO 280/2021 धारा 41/102 CRPC से सम्बन्धित
पुलिस टीम का विवरण
1- श्री सतीश चन्द्र कापड़ी थानाध्यक्ष गदरपुर
2 S1 श्री हरविन्दर कुमार चौकी प्रभारी सकैनिया
3 कानि0 1130 दर्शन सिंह थाना गदरपुर
4 कानि0 1178 गिरीश चन्द थाना गदरपुर
5- कानि0 634 नरेन्दर सिह थाना गदरपुर
6 कानि0 269 इमरान अंशारी थाना गदरपुर
7- कानि0 290 संजीव कुमार थाना गदरपुर
8- कानि0 569 भरत ध्यानिक थाना गदरपुर
9- म० का0 719 जानकी थाना गदरपुर
10 HG दीपक शर्मा थाना गदरपुर
Comments
Post a Comment