जनपद उधमसिंह नगर पुलिस 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।
उत्तराखंड- जनपद उधमसिंह नगर पुलिस 4.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।
दिलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा "नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर"अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व *अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित* किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय श्री मिथलेश सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय श्री बीर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 26/8/2021 को करीब 14:40 बजे चौकी शक्ति फार्म, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान इंदिरा मार्केट को जाने वाली सड़क पर दुर्गा मंदिर के पास मोटरसाइकिल में बिना हेलमेट पहने बैठे व्यक्ति से हेलमेट साथ ना रखने के संबंध में पूछताछ करनी चाही तो वह हम पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वही गिरा कर पीछे सीसी रोड की ओर भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिया से करीब 10 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया इसकी जामा तलाशी में एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी के अंदर 4.85 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी व मो0सा0 से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आधार पर उस व्यक्ति को धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में FIR नंबर 267/2021 धारा 8/22/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बहेड़ी क्षेत्र से लाकर शक्तिफार्म क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है!
बरामदगी
स्मैक 4.85 ग्राम
बजाज मो0सा0 01 अदद
पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह दानू
2- उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट
3- कॉन्स्टेबल 1011 नरेंद्र पाठक
4- कॉन्स्टेबल 734 कुंदन बोरा
5- कांस्टेबल 738 मोहित वर्मा
अभियुक्त का विवरण
1. राजकुमार पुत्र निहाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तिलियापुर, शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर
Comments
Post a Comment