अम्बाला में हुए हादसे में मृतको के परिवारों को नौकरी तथा 50 -50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान
आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनो को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी- गृह मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़, 14 अगस्त- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आज अम्बाला में हुए हादसे में जिन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनो को निर्धारित मापदंडों के तहत नौकरी दी जायेगी और दोनो के परिजनों को 50-50 लाख रूपये भी दिये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टैंकर व ट्रक वाले एक लाईन में चलें इसके लिए निर्देश जारी किए जायेंगे ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि अम्बाला-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जग्गी सिटी सैंटर अम्बाला शहर के नजदीक शनिवार तडके सडक़ दुर्घटना में दो पुलिस कर्मियों व दो अन्य लोगों की मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर हादसे की जानकारी ली वहीं परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की। एसएसपी हामिद अख्तर, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह ने गृहमंत्री को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह दुखद हादसा हुआ है। इस घटना में दो पुलिस कर्मियों के साथ-साथ दो अन्य लोगों की भी मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में जलबेड़ा गांव के रहने वाले ईएएसआई नसीब दास, लाडवा क्षेत्र के रहने वाले सिपाही बलविन्द्र की मृत्यु हुई है। इसके साथ-साथ कुलपुर गांव के रहने वाले मनीष व प्रदीप की भी मृत्यु हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तडक़े कुलपुर गांव के रहने वाले मनीष व प्रदीप कार में सब्जी लेकर सब्जी मंडी अम्बाला शहर में आ रहे थे, लेकिन रास्ते में किंगफिशर के नजदीक पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वे सडक़ के किनारे खड़े होकर उक्त वाहन चालक से बातचीत कर रहे थे और उन्होंने इस घटना की सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 गाड़ी में डयूटी पर तैनात ईएएसआई नसीब दास, सिपाही बलविन्द्र व पवन मौका स्थल पर पहुंच गये।
एसपी हामिद अख्तर ने मंत्री विज को बताया कि मौका स्थल पर पहुंचते ही पवन ने सडक़ जाम न हो, इसके दृष्टिगत वाहनों को सुचारू रूप से चलाने का काम शुरू कर दिया और ईएएसआई नसीब दास व सिपाही बलविन्द्र सिंह सडक़ के किनारे खड़े होकर इस शिकायत की जांच कर ही रहे थे कि पीछे से आ रहे तेज वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि सिपाही पवन ने दूसरी तरफ छलांग लगाकर अपनी जान बचाई और घटना में ईएएसआई नसीब दास व मनीष व प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सिपाही पवन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए और घायल होते हुए घटना में गंभीर रूप से घायल सिपाही बलविन्द्र सिंह को उपचार के लिए हिलिंग टच अस्पताल ले जाने का काम किया, लेकिन उपचार के दौरान बलविन्द्र सिंह ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आईजी अम्बाला भारती अरोड़ा, एसएसपी हामिद अख्तर, अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के भाई रितेश गोयल, मनोनीत सदस्य विवेक ललाणा, संजीव गोयल टोनी, मनदीप राणा, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर व अन्य लोगों ने सिविल अस्पताल में मौजूद परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना व्यक्त की।
Via (24 hours today news)
Comments
Post a Comment