तीन जिलों में अफगानी नागरिक तथा तालिबानियों के बीच संघर्ष में 60 तालिबानियों के मारे जाने की खबर
अफगानी नागरिकों ने तीन जिलों में फहराया अफगानी झंडा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़ा नही हुआ है । और उसमें से भी तीन जिलों को तालिबान से मुक्त करा लिया गया है बताया जा रहा है कि तालिबान के खिलाफ स्थानीय नागरिक जंग में उतर गए है तथा तीन जिलों में अफगानी झंडा फहरा दिया गया है । ये जिले बगलान प्रान्त के बानू , पोल ए हेसार , देह ए सलह बताये जा रहे है । आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों के विरुद्ध वहां के स्थानीय नागरिकों का विरोध लगातार सामने आ रहा है । इससे पहले कुछ महिलाओं द्वारा विरोध करने की बात सामने आई थी ।
60 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबरअफगान मीडिया के अनुसार देश के तीन जिलों में स्थानीय निवासियों ने तालिबानियों को टक्कर देते हुए जिलों को आजाद करा लिया है। बगलान प्रांत के बानू, पोल-ए-हेसार और देह-ए-सलाह जिलों में एक बार फिर लोगों ने अफगानी झंडा फहरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान लोगों और तालिबानियों के बीच भीषण लड़ाई हुई जिसमें करीब 60 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। जानकारों का कहना है कि यह घटना एक और बड़ी लड़ाई के लिए चिंगारी साबित हो सकती है।
तालिबानियों ने भारतीय दूतावास पर बोला था धावा
खबर के अनुसार तालिबानियों ने कंधार और हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के ताले तोड़कर उसमें घुसे और अहम दस्तावेज अपने साथ ले गए। दूतावास परिसर में खड़े कई वाहन भी आतंकी उठा ले गए हैं। लगातार अपनी छवि को सुधारने में जुटे आतंकी संगठन तालिबान की पोल अब खुलती जा रही है तथा दुनिया के सामने उसका असली क्रूर चेहरा आता जा रहा है ।
■ यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से है हम इस खबर की पुष्टि/ समर्थन नही करते हैं ।
Comments
Post a Comment