फर्जी वेबसाइट के माध्यम से करीब 66 लाख की धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड - “फर्जी वेबसाइट के माध्यम से करीब 66 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना CAMEROON मूल के अन्तराष्ट्रीय साइबर अभियुक्त की गिरफ्तारी”
STF और साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की टीमें लगातार साइबर अपराधियों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। ऑनलाइन शॉपिंग JUST DIAL के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से विदेशी नस्ल के कुत्ते के बच्चे (Golden Retriever) को बेचने के लिए एडवांस धनराशी, ट्रासपोर्ट, यात्रा व्यय एवं बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/-(छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये ) की धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में दर्ज मुकदमें पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश में विगत 15 दिनों से बैंगलौर, कर्नाटक के विभिन्न संभावित स्थानों पर अथक प्रयास से CAMEROON मूल के निवासी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस टीम को 20000 रूपये देने की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment