हरदोई - 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश -हरदोई पुलिस ने 8 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है खबर गिरफ्तार किया गया आरोपी बच्चे की दूर का रिश्तेदार है तथा उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है
उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई की हरियाणा थाने की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ा गया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है
दिनांक 01.08.2021 को पुलिस को सूचना मिली की एक बच्ची का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम व फील्ड यूनीट की टीम के साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौका मुआयना किया गया । वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित कराये गए। साथ ही, तत्काल ही घटना का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 05 टीमों का गठन किया गया।

उल्लेखनीय टीमों ने दिन-रात लगातार परिश्रम किया तथा बिल्कुल सटीक ढंग से काम करते हुए वास्तविक हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता पायी यह हत्यारा बच्ची के गांव का ही बाबूराम पुत्र सीताराम नि० ग्राम गोडाखेड़ा थाना हरियावां निकला। इसकी बच्ची के परिवार से निकटता थी, परिवार के बीच उठना –बैठना था। आरोपी के ब्यानों के अनुसार उसनें मृतका की बच्ची की माँ को 03 लाख रु उधार दे रखा था, जिसे वह पिछले कई महीनों से मांग रहा था। बच्ची की माँ रुपये वापस नहीं कर पा रही पा रही थी। इसी प्रतिशोध में आरोपी के द्वारा बच्ची की हत्या किया जाना कबूला गया है साथ ही उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अब तक की जांच में बच्ची के साथ दुराचार किये जाने की पुष्टि नहीं हुई है पीएम रिपोर्ट व एफएसएल की रिपोर्ट के आधार पर सत्यता की जानकारी होने पर इस तथ्य के बारे अवगत कराया जा सकेगा। अभियुक्त को मा० न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण - 01 एक अदद चाकू

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

1. प्र०नि० अरविन्द सिंह थाना हरियावां जनपद हरदोई।

2. उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना हरियावां जनपद हरदोई। 
3. हे0का0 धीरेन्द्र सिंह थाना हरियावां जनपद हरदोई।

4. का० नरेन्द्र कुमार थाना हरियावां जनपद हरदोई।

5. का० अमित श्रीवास थाना हरियावां जनपद हरदोई।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण