जनपद उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा 8.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार ।
#जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस "8.83 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में"
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है।
नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28/8/2021 को सुनखरी तिराहे पर चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने दो मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें शक होने पर घेराबंदी कर पकड़ा व नाम-पता पूछा तो बताने से आनाकानी करने लगे। गतिविधियां पूर्णतया संदिग्ध होने पर दोनों की जामा तलाशी में एक-एक पारदर्शी पन्नी में क्रमशः 4.65 ग्राम अवैध स्मैक, तथा 4.18 ग्राम (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों को धारा 8/22/60 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर FIR No. 224/2021 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक बरेली क्षेत्र से लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में नशे के आदी युवाओं को महंगे दामों पर बेचना बताया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी*
1. अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) 8.83 ग्राम
2. स्मैक परिवहन में निरुद्ध मो0सा0 स्पैलेंडर
*नाम-पता अभियुक्तगण*
1. जिशान रजा पुत्र अनवर हुसैन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम नकुलिया थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर
2. मुस्तकीम पुत्र शफीक अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी नकुलिया थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर
*अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास*
1. अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 नवीन बुधानी
2. कानि0 125 सुरेन्द्र सिंह
3. कानि0 343 बोविन्दर कुमार
4. कानि0 960 गिरीश मठपाल
5. कानि0 423 विनीत कुमार
Comments
Post a Comment