दो दिन में नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार नही किया तो करेंगे धरना प्रदर्शन - डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा
मुरादाबाद यूपी - आज शिव सैनिकों ने जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में एसएसपी व जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर थाना भगतपुर मे दर्ज मु.अ.स.203/2021 धारा 363,366 के अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
जिला प्रमुख डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाले पाकबड़ा निवासी राशन डीलर सुनील गुप्ता, चिड़िया टोला निवासी विधवा जानकी देवी व इसके सगे भाई शंकर ने थाना भगतपुर अंतर्गत गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था
डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि
तहरीर/रिपोर्ट मे तीनों आरोपियों के मोबाइल नंबर लिखे होने के कारण उत्तम कुमार चौकी इंचार्ज मानपुर ने आरोपियों से हमसाज होकर दविश देने के बाद भी ( मौके पर अभियुक्त मिलने पर भी ) किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया,दो दिन बाद लड़की को सड़क पर मिलना बताया तथा परिजनों से अभियुक्तों के नाम निकालने को दबाव बनाया,लड़की पर भी अभियुक्तों के समर्थन में बयान देने के लिए दबाव बनाया !
शिव सैनिकों ने मांग की कि यदि दो दिन में उत्तम कुमार चौकी इंचार्ज मानपुर पर कार्यवाही व सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शिव सैनिक आई जी कार्यालय मुरादाबाद पर धरना/प्रदर्शन करेंगे !
धरना/प्रदर्शन में मंजू राठौर,अंकित ठाकुर,राकेश श्रीवास्तव,बबीता सैनी ,रामोतार सागर,अंजलि चंद्रा,बृजेश ठाकुर,मोहित ठाकुर कुबेर पाल आदि मौजूद रहे !
पुलिस ने किया नज़रबंद
खबर है कि धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस ने डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा को सुबह लगभग 7 बजे से 11 बजे तक उनके घर पर नज़र बंद कर दिया गया तथा उसके बाद उन्हें शांति पूर्ण धरना देने की बात कह कर जाने दिया गया ।
Comments
Post a Comment