"कूड़ेदान" वाले बयान पर निषाद पार्टी और वीआईपी पार्टी में बढ़ा बवाल, लौटनराम निषाद ने किए कई बड़े खुलासे
उत्तर प्रदेश चुनाव में निषाद पार्टी और वीआईपी पार्टी के बीच घमासान छिड़ गया है डॉक्टर संजय निषाद के कूड़ेदान वाले बयान पर वीआईपी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने पलटवार किया है एक वीडियो में लोटनराम निषाद डॉक्टर संजय निषाद तथा निषाद पार्टी पर जमकर बरसे तथा कई आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे की है
आपको बताते चलें कि आगामी चुनाव को लेकर निषाद तथा जलवंशी समाज की दो बड़ी पार्टियां उत्तर प्रदेश के चुनाव मैदान में है एक निषाद पार्टी तथा दूसरी वीआईपी पार्टी दोनों पार्टीयां एक दूसरे को निशाना बना रही है । इसके अलावा जलवंशी मोर्चा भी मैदान में है तथा बराबर की टक्कर देने वाला है ।
जलवंशी मोर्चा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निषाद है तथा ये मोर्चा जलवंशी,निषाद,कश्यप बिंद आदि समाज की समकक्ष जातियों की छोटी बड़ी पार्टियों का समूह है जो एक साथ चुनाव मैदान में बराबर की टक्कर देने को तैयार है ।
Comments
Post a Comment