डॉ संजय निषाद को भाजपा का पिछलग्गू कहने के बाद जयपाल सिंह कश्यप का सोशल मीडिया एकाउंट बन्द ?
खबर के अनुसार सर्वसमाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप का फेसबुक सोशल मीडिया एकाउंट बंद किया गया इसके बाद जयपाल कश्यप ने एकाउंट बंद कराने का आरोप निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद तथा उनकी आईटी सेल पर लगाया है उन्होंने कहा है कि उनका फेसबुक एकाउंट भारतीय जनता पार्टी के पिछलग्गू संजय निषाद ने आईटी सेल से कह कर बंद करवाया है ।
यही नही उन्होंने कहा की सर्वसमाज एकता दल एक सामाजिक संगठन है तथा संगठन की आवाज़ दवा नहीं सकते उन्होंने कहा कि अगर हमने डॉक्टर संजय निषाद जी को भारतीय जनता पार्टी का पिछलग्गू बताया है तो क्या गलत किया है । क्योंकि निषाद समाज को इकट्ठा करके यह अपने परिवारवाद की राजनीति करते हैं। जलवंशी समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं
आपको बताते चलें कि कल हमे एक वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमे जयपाल सिंह कश्यप डॉ संजय निषाद को भाजपा का पिछलग्गू कहते हुए दिखाई दे रहे थे । लेकिन बताया जा रहा है इस वीडियो के सामने आने के बाद उनका फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया गया तथा इसके बाद सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने निषाद पार्टी के मुखिया पर एकाउंट बंद कराने का आरोप लगाते हुए तीखे शब्दो से हमला किया तथा एकाउंट बंद कराने का आरोप डॉ संजय निषाद तथा आई टी सेल पर लगा दिया नीचे वीडियो में आप देख सकते है कि जयपाल सिंह कश्यप ने क्या कहा था ।
इस वीडियो में जयपाल कश्यप ने निषाद पार्टी के मुखिया डॉ संजय निषाद ओर तीखा हमला बोला था तथा निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाने का भी आरोप लगाया था इसके बाद उनका फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया गया है इसके बाद सवाल उठने लगे है । की आखिर कौन सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नियंत्रित कर रहा है ? क्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म ओर से उठने वाली आवाज़ को दबाया जा रहा है ? आगामी चुनाव तक क्या माहौल रहने वाला है ? क्योंकि भाजपा उत्तर प्रदेश में दोबारा अपनी सरकार बनाना चाहती है और उसके लिए उसे निषादों का वोट चाहिए तथा इसके लिए निषाद पार्टी से अच्छा विकल्प और कोई नही हो सकता भाजपा को लगता है कि डॉ संजय निषाद ही आगामी चुनाव में उनकी नैया ओर लगा सकते है तथा इसके लिए भाजपा की तरफ से डॉ संजय निषाद को अलग-अलग ऑफर भी मिलने की भी खबर आ रही है ।
■ PRESS INDIA 24 किसी भी आरोप/प्रत्यारोप/फ़ोटो/वीडियो/वक्तव्य की पुष्टि/समर्थन नही करता है ।
Comments
Post a Comment