महिला का पर्स झपट कर भाग रहे दो अपराधी को आधा किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पढ़ाया सबक
उत्तराखंड- सी.पी.यू. हरिद्वार और ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला का पर्स झपट कर भाग रहे दो अपराधी को आधा किलोमीटर पीछा कर पढ़ाया सबक का पाठ।
ख़बर के अनुसार कल दिनांक 22 अगस्त 2021 को चंडी चौक के पास बस की इंतजार में खड़ी एक महिला का पर्स झपटकर दो युवकों ने झुग्गी झोपड़ियों की ओर दौड़ लगा दी। अचानक हुई इस घटना पर महिला और अन्य राहगीर चिल्लाकर मदद मांगने के अलावा कोई प्रतिक्रिया नही दे पाए।
इस पर सी.पी.यू. व ट्रैफिक कांस्टेबल वीर सिंह द्वारा तुरंत उक्त दोनों युवकों का पीछा किया व काफी मशक्कत के बाद करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर घेराबंदी करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। इस दौरान उक्त महिला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment