कश्यप वंशज सभा की तरफ से निशुल्क औषधि वितरण आप भी ले सकते है लाभ
कश्यप वंशज सभा की तरफ से अच्छे चिकित्सको की देख- रेख में निशुल्क औषदि वितरण ।
आप सभी भारतीयों को सूचित जाता है कि शैव सनातनी भगवान महर्षि कश्यप जी मंदिर ,कश्यप मौहल्ला मुखिया गेट बागराणप वार्ड न० 30 लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 201102 पर गुर्दे की पत्थरी,की दवाई पीलिया, बबासीर, आँखो की दवाई मुफ्त दी जाती है।
अधिक जानकारी के लिए
7599190337 , +917011612479 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पीलिया की तीन खुराक मंदिर मे आकर लेने से भगवान महर्षि कश्यप जी की दया से पीलिया रोग दूर हो जाता है
इसी प्रकार गुर्दे की पथरी के लिए दो खुराक दवाई से दर्द मे तुरंत आराम मिलता है और पथरी मूत्रमार्ग से बाहर हो जाती है।
और बबासीर की दवाई भी अत्यंत लाभकारी है
एवं आखो की दवाई केवल उसी व्यक्ति को दी जाती है जिसकी आंखो का किसी भी प्रकार का आप्रेशन न हुआ हो क्योंकि हमारी दवाई से आँखो पर लगे नजर के चश्मे के हटने की सम्भावनाएं है।
इसके अलावा फिजिकल उपचार और मालिस के द्वारा भी कुछ असाध्य रोगों को साधा जाता है और यह सब बिल्कुल निशुल्क है।
एक विशेष उपचार निल शुक्राणुओं की समस्या से संतान हीनता का भी निशुल्क परन्तु संस्था के जिलास्तरीय पदाधिकारी की अनुशंसा पर ही मान्यता प्राप्त चिकित्सकों से कराया जाता है ताकि समाज मे हमारी कोई बहन बेटी संतानहीनता के अपार कष्ट से बाहर आ सके
इसकी व्यवस्था कश्यप वशंज सभा गैरलाभकारी संस्था द्वारा निशुल्क की जाती है।
अगर हमारे आस पास कोई लाचार विधवा परित्यक्त वो महिला जिनके पास कोई बालिग परिवार के पोषण मे समर्थ नही हो ऐसी किसी भी महिला के विषय मे हमे बताए हमारी संस्था की ओर से ऐसी किसी भी विधवा महिला को परिवार भरन पोषण हेतु हर माह राशन भी दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment