कुंवर सिंह निषाद तथा कार्यकर्ताओ पर बनारस में की गई कार्यवाही पर कश्यप वंशज सभा ने दर्ज कराया विरोध
कुंवर सिंह निषाद तथा अन्य कार्यकर्ताओ पर बनारस में की गई करवाई की लगातार सोशल मीडिया पर निंदा की जा रही है vip पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद ने भी इस कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या बताया था इसी कार्रवाई को लेकर कश्यप वंशज सभा ने विरोध दर्ज कराया है तथा कड़े शब्दों में निंदा की है "कश्यप वंशज सभा" ने इस कार्यवाही को तानाशाही पूर्ण बताया है।
फ़ाइल फ़ोटो
तथा यह भी कहा की कश्यप तथा निषाद समाज के वोटों के दम पर ही बीजेपी आज सत्ता में है 17 जातियों को आरक्षण देने का वादा महज जुमला साबित हुआ है तथा आने वाले 2022 के चुनाव में कश्यप समाज एक साथ अपने वोटों की ताकत दिखाएगा तथा शांतिपूर्ण वह अहिंसात्मक ढंग से इस जुमलेबाजी का जवाब देगा तथा "आरक्षण नहीं तो वोट नहीं" के नारे पर अमल करेगा ।
Comments
Post a Comment