बरेली- अपनी बदहाली पर ऑसू बहाता ईएसआईसी हॉस्पीटल ?
यूपी बरेली - अपनी बदहाली पर ऑसू बहाता ईएसआई सी हॉस्पीटल
सी बी गंज / स्लीपर रोड़ स्थित ईएसआईसी (राज्य कर्मचारी निगम ) हॉस्पीटल में डॉक्टरों की कमी व दवाई के अभाव में दूरदराज से दवाई लेने ला रहे मरीजों को न तो ओ पी डी में डॉक्टर मिल रहे और न ही स्टोर में दवाईयॉ मिल रही हैं ।
वहीं दूर दराज जिलों से दवाई लेने पहुंचे मरीजों को निराशा ही हाथ लग रही है। और एक दो डॉक्टर बैठते भी हैं तो कुछ मरीजों का नम्बर लाईन में लगने के बाद भी आ पाता है। और वहीं मरीजों ने कहा की अगर नम्बर आता है तब तक जॉच लैब ही बन्द हो जाती है। तथा कुछ दवाई ही मिल पाती है। और बाकी दवाई वाहर मेडी़कल से लेने को मजबूर हैं ।जब इस संबंध में स्टोर इंचार्ज से जानकारी चाही तो उनका कहना है कि हमें जो दवाई बॉटने को स्टोर में मिलती है उतनी बॉट दी जाती है। और डॉक्टर व स्टोर की दबाई आपूर्ति के बारे में आप ईएसआई सी के एमएस डॉक्टर दिनेश शर्मा से बात करना चाही तो वह हर बार संवाददाता से बहाना बनाकर मिलना ही चहॉते हैं। और दूरदराज के जिलों से दवाई लेने पहुंच रहे राज्य कर्मचारी की समस्या के समाधान के हल निकलने की बात पर मिलना ही नहीं चहांते हैं और ईएसआईसी हॉस्पीटल की इस बदहाली की चर्चा अब पास से दवाई लेने बाले ही नहीं ब्लकि दूसरे जिलों से दवाई लेने आ रहे मरीज भी हॉस्पीटल की बदहाली की चर्चा करते देखे गये जिनमें केन्द्र सरकार के प्रति हॉस्पीटल की बदहाली को लेकर काफी रोष व्याप्त है। वहीं कुछ मरीजों का कहना है कि अगर केन्द्र सरकार जब मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर व स्टोर में दवाईयों की पूर्ति नहीं कर पा रहा है। तो यहॉ ईएसआईसी हॉस्पीटल खोलने की क्या जरूरत थी ।वहीं कुछ मरीजों ने शुध्द स्वच्छ पानी भी हॉस्पीटल में न होने तथा लाईट चली जाने पर अंधेरे में ही मरीजों को अपने पास से मोमबत्ती तक जलाने की बात कही है। तथा एक ओर भारत सरकार स्वच्छता मिशन कार्यक्रम अभियान चलाकर साफ सफाई करा रही है। वहीं ईएसआईसी हॉस्पीटल के वार्डो में गंदगी व पोछा भी मरीजों के गिरे हुए पानी से ही सफाई कर्मचारी लगाते हैं जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया तो उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम लोगों को साफ सफाई का कोई भी उपकरण व फिनायल हॉस्पीटल व ठेकेदार से नहीं मिलता है। हम लोग छ:माह से ऐसे ही सफाई के नाम पर खाना पूर्ति कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे। और जब ईएसआईसी हॉस्पीटल एमएस डॉक्टर दिनेश शर्मा से संवाददाता ने मरीजों की समस्या के संबंध में मिलना चाह तो उन्होंने ने मिलने से साफ इंकार कर दिया। गत दिवस ही डॉक्टर न मिलने व दवाई स्टोर में न होने पर काफी कहा सुनी हुई है ।
Reported by - दीपक शर्मा बरेली
Comments
Post a Comment