जिला हरदोई के थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़

उत्तरप्रदेश - जिला हरदोई के थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण शातिर गैंग का भंडाफोड़,
मुठभेड में 03 शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल नगदी व आभूषण बरामद जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। आज दिनांक 12.08.2021 को कस्वा बिलग्राम में हुयी नकबजनी चोरी जिसके सम्बन्ध में मु०अ०सं० 551/21 धारा 457/380 भादवि थाना विलग्राम जनपद हरदोई व मु0अ0सं0 282/21 धारा 457/380 भादवि थाना माधौगंज का अनावरण कर 09 बण्डल में माल बरामदगी दो अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व दो अदद जिन्दा कारतूस बोर नाजायज व दो अदद खोखा कारतूस 315 वजन बोर नाजायज व कीमती पीली धातु की दो अदद अंगूठी 31504.340 ग्राम व दो जोड़ी पायल पुरानी वजन 120.010 ग्राम सफ़ेद धातु व कान का चार अदद बाली व दो अदद ओम लिखा हुआ लाकेट वजन 1.66 ग्रामप धातु की व दो जोड़ी नई पायल व आठ अदद पैर की बिछिया व दो अदद हाय लिखा हुआ लाकेट सफ़ेद धातु कुल वजन 82.503 ग्राम व बैग में रखा कीमती सामान व साडी 09 अदद व लुंगी 02 अदद व गमछा 02 अदद व (पर्स) सूट कपडा02 अदद व पेटीकोट कपडा 07 अदद व पेटीकोट सलवारबना हुआ अदद व कुल नगद 3400 0 रुपये बरामद होनाव घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल प्लेटिना रंग नीला नम्बर UP.K.35.8571बरामद कर अभियुक्तगण को आम का बाग कन्नौज तिराहा से सुल्हाडा जाने वाला मार्ग वहद मो0 सुल्हाडा कस्वा थाना बिलग्राम जिला हरदोई, दिनाँक 12.8.2021 गिरफ्तारी का समय 2.45 बजे हिरासत में लिया गया।

मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. शिव रतन उर्फ़ रवि यादव पुत्र कंठु नि० ग्राम इक्सैया थाना माधोगंज जिला हरदोई उम्र करीब 37 वर्ष 2. राजू यादव उर्फ़ राज कुमार पुत्र लल्लू यादव नि० मोहल्ला ब्राह्मण टोला क़स्बा व थाना सफीपुर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष

3. संदीप यादव पुत्र राम नरेश यादव नि0 ग्राम अवस्थिनखेड़ा थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव उम्र करीब 22

बरामदगी का विवरण

1 दो अदद तमंचा देशी 315 व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर

2 दो अदद अंगूठी वजन 04.340 ग्राम (पीली धातु)

3- दो जोड़ी पायल पुरानी वजन 120.010 ग्राम (सफ़ेद धातु)

4- कान का चार अदद बाली व दो अदद ओम लिखा हुआ लाकेट वजन 1.66 ग्राम (पीली धातु)

5- दो जोड़ी नई पायल व आठ अदद पैर की बिछिया व दो अदद हाय लिखा हुआ लाकेट (सफ़ेद धातु कुल वजन 82.503 ग्राम)

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

दिल्ली में मतदान के दिन सदर बाजार की सभी मार्केट रहेगी बंद -फेडरेशन, मतदान करके आये खरीदारों को डिस्काउंट देने की अपील

"सरदार विवेक सिंह कोचर" की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ-भोग और अंतिम अरदास का आयोजन

व्यापारियों ने ली यमुना सफाई अभियान में शामिल होने की शपथ , यमुना भिक्षाटन महायज्ञ संपन्न

डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद जेल में बंदियों व परिजनों के उत्पीडन पर कार्यवाही की माँग की, कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी