काबुल में फसे भारतीयों ने लगाई निकालने की गुहार कंपनी, पर पासपोर्ट रखने तथा वापस ना आने देने का आरोप -मीडिया रिपोर्ट्स

अफगानिस्तान के काबुल में फंसे यूपी के लोग

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है, सैकड़ों लोग अपने वतन वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। काबुल (Kabul) में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय (Indians) फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं। राजधानी काबुल की एक फैक्ट्री में भी करीब 18 भारतीय कर्मचारियों (Indian Workers) फंसे हुए हैं, जो लगातार घर जाने की गुहार लगा रहे हैं।

कंपनी पर कर्मचारियों के पासपोर्ट रखने तथा वापस ना आने देने का आरोप 

रिपोर्ट के अनुसार काबुल में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है फंसे हुए कर्मचारियों का कहना है कि अभी किसी तरह सिर्फ हम अपनी कंपनी में सेफ हैं, लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो हमें निकालें।

आना चाहते है वापस अपने देश 

यूपी में मौजूद इनके पिरजन रो-रोकर परिवार के लोगों को सुरक्षित भारत लगाने की गुहार लगा रहे हैं। फंसे कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश के चन्दौली के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार से हमारा निवेदन है कि उन्हें किसी भी तरह यहां से निकाल लिया जाए, ताकि वह अपने घर पहुंच सकें। कर्मचारी का कहना है कि उनके परिजन घर पर रो रहे हैं, हमारे लिए परेशान हैं क्योंकि हालात यहां पर ठीक नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद, चन्दौली, गाजीपुर के फसे होने की खबर 

काबुल में फंसे हुए कर्मचारियों में अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश के हैं, जो गाजियाबाद, चन्दौली, गाजीपुर और अन्य इलाकों से यहां पर काम के लिए आए हुए हैं। ये जो कर्मचारी फंसे हुए हैं, उनमें से कुछ लोग एक महीने पहले ही आए हैं, जबकि कई कुछ महीने पहले आए थे।

कर्मचारी का कहना है कि कंपनी पासपोर्ट नहीं दे रही है और बाहर नहीं जाने दे रही है। कंपनी ने कहा है कि उनकी मर्जी के बिना कोई नहीं जा पाएगा । जो भारतीय कर्मचारी फंसे हैं, वो काबुल की एक स्टील कंपनी में काम करते हैं।

तालिबानी कब्जे के बाद अफगानिस्तान में मची अफरातफरी

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद से हजारों लोग अफगानिस्तान से भागने की कोशिश कर रहे हैं. लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। उधर काबुल एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई है। भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को बीच-बीच में हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है। 

अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह हवाई अड्डे को सुरक्षित करने और अमेरिकी नागरिकों, साथ ही स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों को निकालने के लिए कदम उठा रहा है। उधर, रूस की आरआईए न्यूज एजेंसी ने सोमवार को अपने दूतावास के हवाले से बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भागते समय अपने साथ चार कारें और हेलिकॉप्टर में कैश भरकर ले गए हैं। 

अफगानिस्तान के एयरपोर्ट के कई वीडियो वायरल


कल एयरपोर्ट के वीडियो भी वायरल हो रहे थे जिसे देख कर  अफगानिस्तान की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है वीडियो में हमने देखा कि किस तरह लोग विमान के टायरों पर लटक गए तथा विमान उड़ने के बाद वो जमीन पर आ गिरे 

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण