भाजपा नेता भुवनेश सिंघल ने चलाया " बच्चों आओ मास्क लगाओ चॉकलेट पाओ अभियान" बच्चों को किया जागरूक।
पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में भाजपानेता भुवनेश सिंघल ने बच्चों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाकर मास्क व चॉकलेट का वितरण किया। इस अनूठी पहल जागरूकता अभियान का मुख्य श्लोगन‘बच्चों आओ, मास्क लगाओ, चॉकलेट पाओ’ रखा गया। इसशिविर में मुख्य अतिथि के रूपमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूपमें क्षेत्रिय सांसद मनोज तिवारी ने भी बच्चों को मास्क व चॉकलेट का वितरण किया। अन्य अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक अजय महावर, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, पार्षद प्रमोद गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष सचिन मावी,विधान सभा प्रभारी अर्जुन गुप्ता, हरीश शर्मा, मुकेश गोयल व रोशन कंसल आदि भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने बच्चों को चॉकलेट व मास्क बांटते हुए बताया कि हमारे भाजपा कार्यकर्ता भुवनेश सिंघल का ये अभियान बहुत ही अनूठा व सार्थक अभियान है
क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि कोरोना की अगली लहर बच्चों को अपनी चपेट मेंले सकती है। इसलिए बच्चों को मास्क लगाने केलिए चॉकलेट देकर प्रेरित करना भुवनेश सिंघल की समाज के प्रति समर्पण और पार्टी के प्रति निष्ठा को दर्शाता है।
गुप्ता ने यह भी कहा कि हमारा हर एक कार्यकर्ता इसी प्रकार समाजके लिए समर्पित भाव से प्रधानमंत्री मोदी के अंतोदय के लक्ष्य को पूरा करने केलिए जुटा है।जब दिल्ली की सरकार संवेदन हीन होकर कोराना काल में असफल नजर आई तो हमारे भुवनेश सिंघल जैसे हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जनता की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगातार सेवा की। उन्होनें अपनी जान पर खेलकर भी जनता की सेवा करना नहीं छोड़ा। वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भुवनेश सिंघल एक ऐसेकार्यकर्ता हैं जिनके दिमाग में समाज व पार्टी की सेवा करने का भाव हमेशा चलता रहता है जो पार्टी की विचारधारा के प्रति उनके समर्पणको सिद्ध करता है।
भुवनेश सिंघल ने कोरोना महामारी काल हो या राम मंदिर समर्पण निधि अभियान होया फिर पार्टीकी विचारधारा के प्रति अपनी कार्यशैली से लोगों को जोड़ना हो, वो ऐसे हर कार्य को सफलता पूर्वकपूर्ण निष्ठा से निभाते हैं। आज उन्होनें बच्चों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने की ये जो नई पहल की है वो प्रशंसनीय भी है और अनुकरणीय भी है। वहीं महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि बच्चे अक्सर ही मास्क लगाने में लापरवाही कर बैठते हैं जिनको जागरूककरने के लिए ये बहुत जरूरी था कि कोई अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाए
भुवनेश सिंघल ने ‘बच्चोंआओ, मास्क लगाओ,चॉकलेट पाओ’ अभियान के रूप मेंएक बड़ा काम किया है जिसकी हम सब प्रशंसा करते हैं। वहीं भुवनेश सिंघल ने बताया कि ये उनका बारहवां शिविर है इससे पहले भी वो विभिन्न क्षेत्रों की अनेक गरीब बस्तियों मेंबच्चों को इस अभियान से जोड़कर मास्क लगाने केलिए प्रेरित करचुके हैं। उन्होनें यह भी बतायाकि आज लगभग200 बच्चों को मास्क व चॉकलेट देकर उनसे मास्क लगाने के लिए कहा गया और उनसे कहा गया कि वो अपने घर में माता-पिता को भी कहें की मास्क लगाना ना भूलें। इस अवसर पर नीरजगुप्ता, नवीन तायल, दीपक गर्ग, सतीशगर्ग, मनोज सिंघल, रविन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, अमरझा, विपिन कुमार व वैभव सिंघल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment