सुल्तानपुर में वीआईपी पार्टी ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
सुल्तानपुर- प्राप्त खबर के अनुसार वीआईपी पार्टी ने दिया मझवार आरक्षण के लिए ज्ञापन आज जिला सुल्तानपुर में 31 अगस्त विमुक्ती जन जाति दिवस पर विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा मंडल अध्यक्ष झगरूराम निषाद के नेतृत्व में शासन को संबोधित ज्ञापन दिया गया
जिसमें भारत के संविधान की अनुसूची में अंकित उत्तर प्रदेश राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में मझवार के साथ उसकी समनानी वंशानुगत जाति नाम मल्लाह केवट माझी मुजावर राजगोड एवं गौड मझवार अनुसूचित जाति के साथ राजगोड गोडिया गोरिया कहार बाथम रायकवार धीमर अनुसूचित जात पात से करमाली के साथ भर राजभर सुरैया के साथ धीवर धीवर के साथ रहने की अधिसूचना एवं भारत का राजपत्र जारी करने की संसदीय प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में जिला सुल्तानपुर में शासन को संबोधित डीएम को ज्ञापन दिया गया
जिसमें शासन से मांग की गई कि समाज का आरक्षण जल्द से जल्द लागू किया जाए नहीं तो आने वाले चुनाव में समाज सत्तासीन पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगा और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह माननीय मुकेश साहनी ने एलान कर दिया है की आरछण नहीं तो गठबंधन नहीं अगर सरकार हमारा आरक्षण लागू नहीं करती है तो आने वाले 2022 के चुनाव में पार्टी अपने सिंबल से चुनाव लड़कर सत्ता पर कब्जा करके आने वाले समय मे समाज के हक अधिकार मान-सम्मान हिस्सा दिलाने का काम करेगी
इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश गौड युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप निषाद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उर्मिला निषाद जिला महासचिव आशा निषाद जिला मीडिया प्रभारी आशीष निषाद जिला महासचिव खदेरू निषाद श्यामलाल निषाद झपसू राम निषाद सुरेश निषाद रामानंद निषाद राम समुझ निषाद विंध्या निषाद राहुल निषाद संतलाल निषाद माताफेर निषाद विनोद निषाद पारसनाथ निषाद हरिराम निषाद आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आरछण नही तो गठबंधन नही
Comments
Post a Comment