DGP अशोक कुमार के तुरंत एक्शन और हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया
DGP अशोक कुमार के तुरंत एक्शन और हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने एक शख्स को आत्महत्या करने से बचा लिया
उत्तराखंड- एक बार फिर डीजीपी Ashok Kumar का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ आत्महत्या करने जा रहे शख्स की जान बचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। DGP को हैदराबाद पुलिस से फोन पर सूचना मिली कि हैदराबाद निवासी एक व्यक्ति भारी मानसिक तनाव के चलते हरिद्वार में गंगा नाम के किसी होटल में आत्महत्या करने के इरादे से रुक हुआ है। एक पल की भी देरी, अनहोनी में तब्दील हो सकती है।
DGP ने इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए SSP हरिद्वार को उस व्यक्ति को तलाश करने के निर्देश दिए। आखिरकार मेहनत रंग लाई और मात्र 40 मिनट के भीतर होटल गंगा एजोर के एक कमरे से उक्त व्यक्ति को परेशान अवस्था में पुलिसकर्मियों ने ढूंढ लिया और अपने साथ ले आये, जहां उसकी काउंसलिंग की और जीवनदर्शन का सार समझाते हुए उसको आत्महत्या जैसी नकारात्मकता का विचार त्यागने पर राजी किया।
उस व्यक्ति की मनःस्थिति जब कुछ सही हुई, तो उसके रुड़की, हरिद्वार में निवासरत भाई को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया। वे जब उस व्यक्ति को लेने पहुंचे तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे और उन्होंने DGP की संवदेनशीलता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि हम पिछले घंटों से काफी परेशान थे आपके मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व के चलते हमें राहत की सांस मिली है।
Comments
Post a Comment