पुलिसकर्मी Extra Ordinary बनकर काम करें तभी बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से समाज को बचाना संभव।
नैनीताल - Drugs की रोकथाम में पुलिसकर्मी Extra Ordinary बनकर काम करें तभी बढ़ते नशे की प्रवृत्ति से समाज को बचाना संभव
आज श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स (ADTF) प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बेबीनार के माध्यम से गोष्टी ली गई।
गोष्ठी में एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हर आयु वर्ग के युवा एवं नाबालिक बच्चे लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। अतः समाज को नशा मुक्त मुख्यतः (स्मैक, अफीम, चरस, नशीली गोलियां/इंजेक्शन) सहित अनेक सामाजिक बुराइयों से बचाने हेतु हमें और अधिक सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। जिस संदर्भ में मातहतों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।
1 जो व्यक्ति नशे (स्मैक, अफीम, नशीली गोलियां/इंजेक्शन) इत्यादि तस्करी में संलिप्त पाए जा रहे हैं, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ नशे के मुख्य सौदागरो की तलाश भी करने की आवश्यकता है जिससे तस्करी की चेन को तोड़ा जा सके।
2 यदि नाबालिक बच्चे नशे की तस्करी/सेवन में संलिप्त पाए जाते हैं तो उनकी नियमानुसार काउंसलिंग करते हुए उनके पारिवारिक सदस्यों को भी सूचित करें तथा सूचीबद्ध तरीके से एडीडीएफ प्रभारी रजिस्टरो का रखरखाव भी करें।
3 मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध जनपद नैनीताल स्तर पर जारी मोबाइल नंबर 75190 51905,
97192 91929 का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ इन नंबरों पर आने वाली सूचनाओं पर संबंधित थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज त्वरित कार्यवाही करें। जिसमें सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
4 स्कूल/कॉलेज एवं एजुकेशनल संस्थाओ के आसपास सादे वस्त्रों में ADTF की टीम को नियुक्त कर स्कूली बच्चों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले ड्रग्स पैडलर की धरपकड़ की जाए।
5 मेडिकल स्टोर्स में औचक संयुक्त छापामारी के दौरान नशीली गोलियों/इंजेक्शन को जप्त कर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए।
6 नशे के संबंध में गोपीनीय सूचना देने हेतु जनपद की अभिसूचना इकाईयो को जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।
7 जनपद के थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज भी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं में जाकर बच्चों को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करें।
Comments
Post a Comment