रुद्रपुर पुलिस द्वारा देह व्यापार में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस "एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर द्वारा देह व्यापार में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय/ पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी एएचटीयू उधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद क्षेत्र में अनैतिक व्यापार/ बाल विवाह / बालश्रम / मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व शिकायत की गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये अक्सर गायब हो जाती है। पूछने पर गुमशुम व डरी हुयी रहती है। जिस कारण मैं और मेरा परिवार डिप्रेशन में है। मेरी पुत्री को किसी महिला द्वारा दुराचार में फंसाने की आशंका होने सम्बन्धी की गयी, तो प्राप्त शिकायत पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उसकी पुत्री की खोजबीन हेतु क्षेत्र में पूरी टीम को गोपनीय तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम की खोजबीन करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री अचानक स्वयं अपने घर पर वापस आ गयी। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता द्वारा निरीक्षक बसन्ती आर्य को दी गयी। शिकायतकर्ता की पुत्री से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसे व उसकी दोस्त को एक युवती व दो युवकों द्वारा कई समय से अपने पास रखकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जिसमें कई लोग संलिप्त है। आज उस युवती द्वारा उन्हें 06 लाख रू0 में कहीं बेचने की बात फोन से सुनने पर दोनों ही युवतियां उस युवती व युवकों के चंगुल से किसी तरह भागकर वापस आ गयी। शिकायतकर्ता की पुत्री द्वारा बताई गयी बातों की सत्यता के लिये उस युवती का मोबाईल की खोजबीन की गई। खोजबीन पर प्राप्त उस युवती का मोबाईल नं० पर स्वयं ही शिकायतकर्ता द्वारा अनैतिक व्यापार करने हेतु युवतियां उपलब्ध कराने की व्हटसप मैसेज से मांग की गयी तो उस युवती द्वारा शिकायतकर्ता की नाबालिग पुत्री का ही व्हटसप के माध्यम से फोटो प्रेषित कर दिया गया। तत्पश्चात् एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी द्वारा इस बात की जानकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर व उच्चाधिकारी गणों को दी गई। तलाश करने पर शिकायतकर्ता की पुत्री द्वारा बताये अनुसार युवक युवतियों का पता लगाकर 05 युवक युवतियों को जनपथ रोड वनखण्डी फेस-2 ट्रान्जिट कैम्प से दिनांक 13.09. 2021 को गिरफ्तार किया गया। युवती के कमरे से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की गयी। व घटना में संलिप्त दो अन्य युवक मौके पर नहीं मिले। पकड़े गये युवक युवतियों के विरूद्ध  थाना ट्रान्जिट कैम्प में मु0अ0सं0 260 / 2021 धारा 376 / 370 / 342 / 34 भादवि व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम का पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार  किये गए अभियुक्त 
1- राजा खान उर्फ रौनक पुत्र जफर खान निवासी इन्द्रा कालोनी गली नं०-1 उधमसिंहनगर उम्र 25 वर्ष।
2-कुनाल वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व० अभिनन्दन वर्मा निवासी शान्ति बिहार मकान नं0-748 वार्ड नं०-17 रुद्रपुर उधमसिंहनगर उम्र 27 वर्ष।
3- संजय उर्फ सुजोय सेन पुत्र सुनील रमन सेन मकान नं०-1715 वार्ड नं0-2 शिवनगर रुद्रपुर हाल कृष्णा बिहार कालोनी ट्रान्जिट कैम्प रुद्रपुर उधमसिंहनगर। उम्र 45 वर्ष।
व "02 महिला अभियुक्त"

फरार हुए अभियुक्त

1 चन्दन निवासी खेड़ा रुद्रपुर उधमसिंहनगर।
2- घनश्याम बठला निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर उधमसिंहनगर।

बरामदगी का विवरण

1- मोबाईल फोन 2
2- पहचान पत्र 2
3-पैन कार्ड-2
4-आधार कार्ड-2
5-आपत्तिजनक सामाग्री 1 पेटी
6- घटना में प्रयुक्त एक चादर व अन्य सामान

गिरफ्तारी टीम

1- श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर / नोडल अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट।
2- निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एएचटीयू रूद्रपुर जनपद-ऊधमसिंहनगर।
3- उ0नि0 विनोद फर्त्याल थानाध्यक्ष थाना ट्रान्जिट कैम्प
4- कानि0 1206 कपिल भाकुनी 
5- कानि 637 नवीन गिरी
6- कानि0 940 नारायण दत्त
7- म०कानि0 87 ममता मेहरा
8- म० कानि0 1096 प्रियंका आर्या
9- म०कानि0 279 रेखा टम्टा
10- कानि0 चालक 189 भगवत रावल

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण