चोरी व लूट की लगभग 19 वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी चण्डीगढ से किया गिरफ्तार
उत्तराखण्ड सहित मोहाली चण्डीगढ पंचकूला चंडीगढ, हरियाणा, में चोरी व लूट की लगभग 19 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को उत्तराखण्ड की नैनीताल टीम ने मोहाली चण्डीगढ से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त द्वारा शहर हल्द्वानी में पर्स छीनने व वाहन चोरी के अपराध में लिप्त अपराध की घटना का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा 05 टीमो का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीमो के द्वारा क्षेत्र के लगभग 650 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि एक ही व्यक्ति के द्वारा हुलिया बदल-बदल कर घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा अभियुक्त द्वारा स्कूटी चोरी व कई लोगो के पर्स लूटे गये हैं। जिसमे से 50 हजार की धनराशि को एक बुजुर्ग व्यक्ति से पर्स लूटकर फरार होना भी पाया गया हैं।
उक्त अभियुक्त कवि बिष्ट पुत्र कुन्दन सिह बिष्ट निवासी ग्राम काँसिल थाना नया गांव जिला को उपरोक्त चोरी व लूट की घटनाओं की स्कूटी व माल सहित गिरफ्तार किया गया है ।
Comments
Post a Comment