20 हजार का ईनामी माओवादी भास्कर पांडे अल्मोड़ा से गिरफ्तार
20 हजार के ईनामी माओवादी भास्कर पांडे को अल्मोड़ा पुलिस और STF ने ज्वाइंट एक्शन में अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। भास्कर पांडे उत्तराखंड का आखरी वांटेड माओवादी था।
2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल के लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत तीन मुकदमों में भास्कर पांडे फरार चल रहा था। ये खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी माना जाता है जिसे यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु Ashok Kumar IPS, DGP ने पुलिस टीम को 20000 का इनाम और मेडल देने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment