सर्वसमाज एकता दल ने कायम की मिसाल, गरीब दुकानदारों की मदद के लिए आगे आया संगठन
आज सर्व समाज एकता दल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नैनीताल रोड पर रोड के किनारे खाली जगह पड़ी भूमि पर ठेला फल वाले पंचर जोड़ने वाले चाय बेचने वाले कई हजार दुकानदार अपनी रोजी-रोटी कई सालों चलाते चले आ रहे हैं लेकिन जब से हाईवे रोड बनी है
दोहाना टोल प्लाजा के लोग इन गरीब दुकानदारों को हटाते चले आए हैं आज भी इन्होंने लगभग 50 फल बालों को उजाड़ दिया सर्व समाज एकता दल का एक शिष्टमंडल पहुंचा इन के आला अधिकारियों से बात की तो इन्होंने अतिक्रमण रुकवा दिया जयपाल सिंह कश्यप इन के आला अधिकारियों से कहा ने कहा आपने रोड बना दी है डिवाइडर बना दिए हैं नाला बना दिया है उसके बाद जो थोड़ी जमीन पड़ी है उस पर गरीब ठेले पर वाले अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं उनको ना उजाडा जाए नहीं तो यह लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे क्षेत्र के सभासद अभिषेक सक्सेना ने भी अपने विचार रखें उन्होंने भी समर्थन दिया उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं दुकानदार को उजड़ने नहीं देंगे बरेली जिले के कोषाध्यक्ष राशिद अली ने भी कहा हम आपके साथ हैं किसी भी स्थिति में इन गरीब दुकानदारों को यहां से हटने नहीं देंगे साथ में रहे कई हजार दुकानदारों ने इस मामले में अपना समर्थन दिया तथा सर्व समाज एकता दल के लिए साथ आगे आये ।
Comments
Post a Comment