मित्र पुलिस के जवानों का यह काम दिल खुश कर देना वाला है !
उत्तराखंड - मित्र पुलिस के जवानों का यह काम दिल खुश कर देना वाला है
पौड़ी गढ़वाल में तैनात SI कृपाल सिंह और कांस्टेबल मुकेश को ड्यूटी के दौरान एक दिव्यांग बालक मिला, तो उसके पास जाकर पूछा... बेटा तुम कौन हो और यहां अकेले क्यों घूम रहे हो।
बालक बोला- अंकल मेरा नाम राजकुमार है और बचपन में चोट लगने से मैं अपने दोनों पैरों पर सही से खड़ा नहीं हो पाता हूँ और साइकिल वाकर से ही चलता हूँ। स्कूल जाना चाहता हूँ लेकिन स्कूल ड्रेस और कॉपी-किताबें भी नहीं है।
पुलिसकर्मियों ने कहा बेटा अब तुम रोज स्कूल जाओगे और उसे अपने साथ एक दुकान पर ले जाकर बैग और किताबें दिलायी। उसे आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी परेशानी आये तो मुझे बताना मैं तुम्हारे साथ हूँ। तुम अपनी पढ़ाई जारी रखो! बालक उक्त चीजे पाकर बेहद खुश हुआ।बालक राजकुमार की पढ़ाई के संबंध में उसके पिता से फ़ोन पर बात उसे स्कूल भेजने के लिए राजी किया।
#UttarakhandPolice #खाकी_में_इंसान
Comments
Post a Comment