जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
58.70 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये 1,36,800 रुपये
के साथ 04 अभियुक्त नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एंव ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया उक्त क्रम में नानकमत्ता की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/9/2021 को डैम के बंदे के पास गिधौर में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर 4 लोगों को पकड़ा गया। जिन्होंने अपने पास स्मैक होना बताया।
मौके पर क्षेत्राधिकारी खटीमा श्री मनोज कुमार ठाकुर के आने पर उक्त पकड़े गये व्यक्तियों 1. राजू सिंह 2. पंकज सिंह 3. पवन सिंह 4. दीपक भंडारी की तलाशी ली गई तो अभि० राजू उपरोक्त से एक पारदर्शी पन्नी में 38.70 ग्राम स्मैक, तथा स्मैक बेचकर कमाये हुये। 1,36,800 रुपये 2. अभि0 पंकज सिंह उपरोक्त से एक पारदर्शी पन्नी में 6.25 ग्राम स्मैक, 3. अभि० पवन सिंह उपरोक्त से एक पारदर्शी पन्नी में 6.5 ग्राम स्मैक, 4. अभि0 दीपक भंडारी उपरोक्त से एक पारदर्शी पन्नी में 7.70 ग्राम स्मैक (Di acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को धारा 8/22/27 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर FIR N. 243/2021 धारा 8/22/27 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राजू उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि साहब कि मुझे यह स्मैक बरेली का एक में व्यक्ति देकर जाता है जो स्मैक देकर मुझसे पैसे लेकर जाता है। इसके अलावा उसके बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। बड़ी मात्रा में यह स्मैक खरीदकर में इसे नानकमत्ता व खटीमा क्षेत्र के नशा बेचने वाले तस्करों तथा नशेडियो के उंचे दामों पर बेचता हूं। आज जो मुझसे यह बैग से जो पैसे बरामद हुये है यह वही पैसे है जो मैने स्मैक बेचकर कमाये हैं। अन्य तीन अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि साहब हम तीनों काफी समय से राजू से ही स्मैक खरीदकर ले जाते है तथा खटीमा जाकर इसे उंचे दामों पर बेचते है। आज भी हम स्मैक खरीदकर बस जा रही रहे थे कि आपने पकड़ लिया। में अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अभियुक्तों को न्यायिक रिमांड हेतु मा न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।
बरामदा कुल स्मैक (Di acetyl Morphine) 58.70 ग्राम
1. अभियुक्त राजू से बरामद अवैध स्मैक 38.70 ग्राम
2. अभियुक्त पंकज से बरामद अवैध स्मैक- 6.25 ग्राम
3. अभियुक्त पवन से बरामद अवैध स्मैक 6.05 ग्राम
4. अभियुक्त दीपक से बरामद अवैध स्मैक- 7.70 ग्राम
5. अभि0 राजू से बरामद एक लेडीज बैग में स्मैक बेचकर कमाये 1,36,800 रुपये, व एक इलेक्ट्रानिक तराजू।
6. मो0सा0 स्पैलेंडर UKO6 AU 2072 7. मो0सा0 स्पैलेंडर UK06AK 0779
नाम-पता अभियुक्तगण
1. राजू सिंह उर्फ हरजिंदर पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी बन्दे के पास गिधौर थाना नानकमत्ता जनपद उधमसिंहनगर
2. पंकज सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी खेतसंडा थाना खटीमा थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर
3. पवन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उंची महवट थाना खटीमा जनपद उधमसिंहनगर
3. दीपक भंडारी पुत्र भगवान सिंह निवासी खेतसंडा थाना खटीमा जनपदउधमसिंह
अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष योगेश कुमार थाना नानकमत्ता
2. उ0नि0 नवीन बुधानी थाना नानकमत्ता
3. उ0नि0 ललित बिष्ट थाना नानकमत्ता
4. उ0नि0 जावेद मलिक थाना नानकमत्ता
5. कानि0 सुरेन्द्र सिंह थाना नानकमत्ता 6. कानि0 बोविन्दर कुमार थाना नानकमत्ता
7. कानि0 योगेन्द्र कुमार थाना नानकमत्ता
8. कानि0 देवेन्द्र थाना नानकमत्ता
9. म०कानि0 कमला दुग्ताल थाना नानकमत्ता
Comments
Post a Comment