रुद्रपुर देवरिया में आयोजित आरक्षण महापंचायत का साफ संदेश "आरक्षण दो वोट लो" "आरक्षण नही तो वोट नही"


सर्वदलीय निषाद महापंचायत का संकल्प आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं
सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के संयोजक कुंवर निषाद नेतृव में हुई निषाद कश्यप बिंद आरक्षण महापंचायत

भारी संख्या में उमड़े लोग
निषाद समाज मे आरक्षण की मांग तेज पूरे उत्तर प्रदेश में सुनाई दे रही है "आरक्षण नही तो वोट नही" नारे की गूंज 
सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन कर रही है पूरे प्रदेश में आरक्षण आंदोलन।
देवरिया ।
अनुसूचित जाति की मांग को लेकर निषाद, कश्यप, बिंद समाज सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद महापंचायत 19 सितंबर को देवरिया के रुद्रपुर में आयोजित की गई, जिसमें कई जिलों के लोगों ने भाग लिया।
महापंचायत को संबोधित करते हुए सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार निषादों को किये गये आरक्षण के वादे से मुकर रही है निषाद आरक्षण भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है यदि भाजपा अपने वादे से मुकरती है तो निषाद कश्यप समाज की अनदेखी भाजपा सरकार पर बहुत भारी पड़ सकती है , हम अपने संकल्प पर कायम हैं जो आरक्षण देगा वो वोट लेगा "आरक्षण नहीं तो वोट भी नहीं" इस बात को भी सरकार को समझ लेना चाहिये।
विदित रहे कि यूनियन के संयोजक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 11 जुलाई को मथुरा से आरक्षण पदयात्रा का आरंभ की गई थी, वाराणसी में यात्रा निकालने को लेकर पुलिस के साथ टकराव और मारपीट होने की बात सामने आई थी जिसमें 11 आंदोलनकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, यूनियन को प्रदेशभर में निषाद कश्यप बिंद समाज का जोरदार समर्थन मिल रहा है। 
सपा नेता अरविंद सहनी ने कहा कि भाजपा निषाद कश्यप समाज के साथ धोखा कर रही है इसका जवाब हम 2022 के चुनाव में देंगे।
भाजपा नेता रामशंकर निषाद ने कहा कि हमारे गरीब, कमजोर, निर्बल निषाद कश्यप समाज की मांग जायज है भाजपा सरकार हमारी मांगे पूरी  करेगी यह पूर्ण विश्वास है।
महापंचायत में आये हुए सभी लोगों का श्री महेंद्र निषाद ने आभार प्रकट किया।
 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता अरविंद सहनी, रामसुंदर बिन्द, राजेश निषाद, जगदीश निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद सुधार क्रांति, भरत भाई कवि, प्रभुनाथ निषाद, ओमप्रकाश निषाद, भाजपा जिला मंत्री रामशंकर निषाद, आचार्य कमलेश सहनी, दया निषाद पूर्वप्रधान, बेचूलाल चौधरी, रामचंद्र निषाद सभासद, कुंदन निषाद, चंदन निषाद, मुन्ना निषाद, रवि निषाद, सूर्यभान निषाद जिला पंचायत सदस्य, इंद्रजीत साहनी, रवि प्रताप निषाद जिला पंचायत सदस्य, लोरिक निषाद, सुदर्शन यादव, इंदासन निषाद, किशन निषाद, राजेन्द्र निषाद, बिहारी भारती, संजय निषाद, अजय साहनी आदि मौजूद रहे ।

Comments

सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें

कश्यप समाज के राजवंशी इतिहास की नगरी हरदोई, जिसको कभी हरि-द्रोही नगरी भी कहा जाता था

संभल के हरिहर मंदिर में 300 शिवसैनिकों ने किया जलाभिषेक, प्रशासन से मंदिर मुक्त कराने की अपील

मोबाइल चोरो का गढ़ बना लोनी गोलचक्कर चौराहा, पुलिस बूथ व सीसीटीवी कैमरे से सामने बेखौफ देते है वारदात को अंजाम ।

शिवसेना के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

मुरादाबाद शिवसेना का धरना प्रदर्शन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग

रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किए जाने की मांग हुई तेज समर्थन में आए कई संगठन

विजय दशमी पर भारतीय कश्यप सेना के प्रदेश प्रभारी डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा की अगुआई में किया गया शस्त्र पूजन

मुरादाबाद शिवसेना मीडिया प्रवक्ता प्रदीप कुमार कश्यप का इस्तीफा, निजी कारणों तथा स्वेच्छा से छोड़ी शिवसेना ।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जागरूकता अभियान

सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल ने किया डॉ एचबीएस लांबा की आत्मकथा की पुस्तक के कवर पेज का अनावरण