किसानों के भारत बंद के समर्थन में शिवसेना का विशाल जुलूस, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
आज सत्ताईस सितंबर को किसानों के द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था जिसका देश भर में व्यापक असर देखने को मिला किसानो द्वारा बुलाये गए इस भारत बन्द को मुरादाबाद शिवसेना का समर्थन प्राप्त हुआ है खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने जिला प्रमुख डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में जुलूस निकाल कर किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है
शिवसैनिको ने यह जुलूस जिला कार्यालय गायत्री नगर, लाईनपार से आरम्भ किया तथा रामलीला मैदान, प्रकाश नगर चौराहा, माता मन्दिर, चिड़िया टोला, कपूर कम्पनी, रेलवे स्टेशन रोड, इम्पीरियल तिराहा, बुद्ध बाजार, टाउन हाल चौराहा, गुलजारीमल धर्मशाला रोड, ताड़ीखाना चौराहा होते हुये कपूर कम्पनी चौराहा पर समाप्त किया गया तथा जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा खबर के अनुसार ज्ञापन में निम्नांकित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही की माँग की गई हैं
पहली मांग ये है कि तीनो काले कृषि बिल तत्काल वापिस लिये जायें
दूसरी मांग ये है कि किसानों की सभी माँगे पूरी कर तत्काल धरना समाप्त कराया जाये
तीसरी मांग ये है कि किसान आन्दोलन में शहीद हुये सभी किसानों को शहीद का दर्जा देकर मृतक आश्रितों को एक सरकारी नौकरी व एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये
चौथी मांग ये है कि आन्दोलनरत किसानों पर लगाये गये सभी मुकदमें तत्काल वापिस लिये जायें
इस घरना प्रदर्शन तथा जुलूस में मुख्य रूप से भवानी सेना की जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर, व्यापार सेना जिला प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनुसूचित मोर्चा सेना जिला प्रमुख प्रमोद सागर, जिला महासचिव रामौतार सागर, ठा० बृजेश, सोनू प्रजापति, मोहित ठाकुर, टीटू कश्यप, डॉक्टर प्रकाशवीर विश्नोई, विजय सेठ, राधे श्याम सैनी, राहुल सागर, राहुल सक्सेना सीमा प्रजापति, बबीता सैनी, अंजलि चन्द्रा, पूजा सैनी, राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment