किसानों के भारत बंद का मुरादाबाद शिवसेना करेगी समर्थन निकालेगी जुलूस ।
किसानों द्वारा भारत बंद के आवाहन पर शिवसेना मुरादाबाद की प्रतिक्रिया सामने आई है मुरादाबाद शिवसेना ने किसानों के द्वारा बुलाये गए बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है हमे सूचना प्राप्त हुई है
शिवसेना मुरादाबाद में 27 सितम्बर को समय 3 बजे से किसानों द्वारा भारत बन्द के समर्थन में जिला कार्यालय गायत्री नगर,लाइनपार से जुलूस निकाले जाने का कार्यक्रम रखा गया है ये जुलूस गायत्रीनगर कार्यालय से आरंभ हो कर रामलीला मैदान, प्रकाश नगर चौराहा, चिड़िया टोला, कपूर कंपनी, रेलवे स्टेशन रोड, इंपीरियल तिराहा, बुद्ध बाजार, टाऊन हॉल चौराहा, गुलज़ारी मल धर्मशाला रोड, ताड़ीखाना चौराहा होते हुए कपूर कंपनी चौराहा तक निकाला जाने वाला है इसके बाद कृषि कानून बापस लेने हेतु शिवसैनिक जिलाधिकारी मुरादाबाद को ज्ञापन सौपेंगे ।
शिवसेना मुरादाबाद जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वरदयाल तुरैहा ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी है ।
Comments
Post a Comment